Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, January 15, 2023

पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर ओबीसी महासभा ने दी श्रद्धांजलि


शिवपुरी-
शहर के ग्वालियर वायपास सरर्कुलर मार्ग स्थित धाकड़ छात्रावास प्रांगण में ओबीसी महासभा के द्वारा समाजवादी नेता दिवंगत केन्द्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वक्ताओं के द्वारा स्व.शरद यादव के जीवन पर उनके राजनैतिक जीवन पर प्रकाश डाला गया साथ जेडीयू जैसी महत्वपूर्ण पाटी के साथ-साथ उत्तरप्रेश, बिहार और मध्यप्रदेश  में राजनीतिक जीवन को लेकर बताया गया। इस अवसर पर ओबीसी महासभा के द्वारा श्रद्धांजलि में मुख्य रूप से जीतू लोधी प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी महासभा ग्वालियर, रामस्वरूप बघेल ओबीसी महासभा, सुरेश धाकड़ ओबीसी महासभा, नरहरी प्रसाद यादव ओबीसी महासभा, के.पी.वर्मा आयकर अधिकारी आदि मौजूद रहे जिन्होंने दिवंगत शरद यादव के चित्र के सम्मुख माल्यार्पण करते हुए पुष्प चढ़ाकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस श्रद्धांजलि सभा का संचालन प्रकाश रावत के द्वारा जबकि आभार प्रदर्शन ओबीसी सुरेा धाकड़ ने व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment