Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, March 16, 2023

कृषि उपज मण्डी में कृषक हित में लिया गया निर्णय, बढ़ा समर्थन मूल्य मिला


शिवपुरी-
ग्राम पिपरसमां स्थित कृषि उपज मण्डी समिति शिवपुरी में व्यापारियों की मनमानियों के विरोध में मंडी में हंगामा पूर्ण स्थिति उस समय नजर आई जब व्यापारियों के द्वारा कृषकों की फसल के मनमानी बोली लगाई गई। इसे लेकर ग्राम पिपरसमां मंडी में युवा समाजसेवी राजा यादव पहुंचे तो उन्होंने कृषकों के हितों की बात रखा। जिसका परिणाम हुआ कि व्यापारिया और किसानों में सामंजस्य बैठा और कृषकों की फसल का उन्हें वाजिम दाम मिल सका। इस दौरान तहसीलदार नरेशचंद गुप्ता, मंडी सचिव हरेन्द्र सिंह राठौड़, राजा यादव के द्वारा व्यापारियों और कृषकों के साथ मध्यस्थता की गई जिसमें कृषकों के लिए व्यापारियों के द्वारा सरसों की फसल की बोली 4000 से 4600 तक लगाई जा रही थी जिस पर सहमति उपरांत कृषकों के लिए उनकी फसल का उचित दाम 5000 मूल्य से अधिक प्राप्त हुआ। इस तरह राजा यादव ने कृषकों के साथ उनकी समस्या को निदान कराया तो कृषकों ने भी आभार प्रकट किया।  

No comments:

Post a Comment