Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 27, 2023

यातायात सप्ताह के तहत एनएसएस के छात्रों ने दिया जागरूकता का संदेश


ट्रेफिक प्रभारी प्रियंका घोष के साथ मिलकर शहर के प्रमुख चौराहों पर तख्तियां लेकर आमजन को किया जागरूक

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया व एसडीओपी अजय भार्गव के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा इन दिनों यातायात सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें यातायात विभाग के द्वारा मनाए जा रहे यातायात सप्ताह के पांचवें दिन आमजन को यातायात नियमों का पालन करने को लेकर एनएसएस के छात्रों ने भी अपना योगदान दिया और शहर के प्रमुख चौराहें पर दुपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए ट्रेफिक प्रभारी सुश्री प्रियंका घोष के साथ मिलकर हाथों में तख्तियां लेकर आमजन को जागरूक करने का कार्य किया गया। इसके पूर्व स्थानीय फल मण्डी पर खड़े ट्रेक्टर जो कि बिना रेडियम के पाए गए इन पर स्वयं आगे आकर टे्रफिक प्रभारी प्रियंका घोष के द्वारा रेडियम टेप चिपकाया गया और ट्रेक्टर चालकों को जागरूक किया गया कि आए दिन हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के उद्देश्य से ट्रेक्टर-ट्रॉलियों में रेडियम आवश्यक रूप से लगाई जावे अन्यथा कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही यहां ट्रैफिक प्रभारी प्रियंका घोष के साथ यातायात पुलिस शिवपुरी ने एनएसएस के बच्चो के साथ मिलकर द्वारा लगभग 400 वाहनों पर जैसे बस,ट्रक, ट्रैक्टर, लोडिंग आदि वाहनों पर रेडियम टेप चिपकाया। इस रेडियम टेप चिपकाने के पीछे यह उद्देश्य है कि जब कभी कोई दुर्घटना घटित होती है तो पीछे से आने वाले वाहन को आगे जाने वाला वाहन सही से दिखाई नहीं देता, क्योंकि उस वाहन पर रिफ्लेक्टर टैब या लाइट नहीं होती, जिसके कारण दुर्घटना घटित हो जाती है, हालांकि वैसे दुर्घटनाओं के कई अन्य कारण भी होते हैं लेकिन उन कई कारणों में से एक यह भी मुख्य कारण बनता है। इसलिए यातायात पुलिस द्वारा अनाज मंडी एवं सब्जी मंडी में जाकर कई ट्रैक्टर ट्रॉली पर रेडियम टेप चिपकाए गए हैं। इस दौरान बच्चों द्वारा यातायात नियम के मैसेज के द्वारा भी आम जनता को जागरूक किया गया। 

पूर्व सपा प्रत्याशी का बिना परमीशन ह्ूटर लगाने पर किया 1000 रूपये का जुर्माना


यातायात सप्ताह के तहत जब यातायात प्रभारी कलेक्ट्रेट परिसर के समीप वाहन चैकिंग अभियान चला रहे थे तभी उन्हें एक बुलेरो वाहन क्रं.एमपी 33 सी 5084 को रोका गया जिसमें देखा कि इस वाहन पर बिना परमीशन के ही ह्ूटर लगा हुआ है जिस पर तत्काल यातायात प्रभारी ने वाहन से ह्ूटर निकलवाया और संबंधित वाहन मालिक पूर्व विधानसभा वर्ष 2018 के सपा प्रत्याशी पोहरी इंजी. गिर्राज धाकड़ से सवाल-जबाब भी किए लेकिन वह उचित जबाब नहीं दे सके। जिस पर मौके पर ही पूर्व सपा प्रत्याशी गिर्राज धाकड़ का बिना अनुमति के वाहन पर ह्ूटर लगाने पर 1000 रूपये का चालान काटा गया और कार्यवाही की गई।


No comments:

Post a Comment