Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, August 30, 2023

प्रचार रथ के माध्यम से ग्रामीणों को किया जा रहा है मतदान के लिए जागरूक


कलेक्टर के निर्देशन पर आदिवासी गांवो में भेजा गया प्रचार रथ

शिवपुरी/पिछोर-कलेक्टर रवींद्रकुमार चौधरी जिला निर्वाचन अधिकारी शिवपुरी के निर्देशन पर तथा अनुविभागीय दंडाधिकारी राजीव समाधिया रिटर्निंग निर्वाचन अधिकारी पिछोर के मार्गदर्शन में दिनांक 29 एवं 30 अगस्त को मतदान प्रचार रथ विधानसभा 26 पिछोर में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव पहुंचा।

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान के प्रति पिछले वर्ष की अपेक्षा और अधिक बढाने तथा लोकतंत्र के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए पिछोर विधानसभा 26 में मतदान प्रचार रथ गांव-गांव में घूम कर ग्रामीणों को जागरुक कर रहे हैं। इसी क्रम में आज मतदान प्रचार रथ पिछोर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में ले जाकर घुमाया और  ग्रामीणों लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। मतदान प्रचार रथ के द्वारा गांव गांव में पहुंचकर फिल्म ,प्रचार सामग्री अथवा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा । 

जिसके तहत मतदान प्रचार रथ आज विधानसभा 26 पिछोर के मतदानकेंद्र क्र.178 अगर ईश्यामपुर, मतदानकेंद्र क्र. 179 अमुवाह, मतदान केंद्र क्र.181 गताझलकुई तथा मतदान केंद्र क्र.184 लखारी आदि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के ग्रामों में प्रचार प्रसार किया गया। जिसमे पिछोर सहायक रिटर्निंग निर्वाचन अधिकारी शिवशंकर गुर्जर,निर्वाचन सुपरवाइजर हरिदास त्रिपाठी, सहित सहायक स्वीपप्रभारी आनंद लिटोरिया आदि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment