---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, September 29, 2023

जनाक्रोश यात्रा के मुख्य मंच पर ब्लॉक अध्यक्ष का अपमान, ना लगाया बैनर में फोटो और ना ही मंच पर बुलाया


शिवपुरी- 
कांग्रेस पार्टी की जनाक्रोश यात्रा में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब यात्रा के प्रमुख नेताओं के सामने ही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने अपना विरोध दर्ज कराया। यहां मुख्य आमसभा स्थल पर लगे बैनर में ब्लॉक कांग्रेस को स्थान ना दिए जाने पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की और वरिष्ठ नेतृत्व के सामने अपनी बात रखी, यहां मंच पर लगे बैनर ना तो मोहित अग्रवाल का फोटो था और बाद में यहां हुए स्वागत समारोह में भी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को आमंत्रित किया गया। यहां कांग्रेस संगठन का हवाला देते हुए मोहित अग्रवाल ने बताया कि जब प्रदेश में हरेक जगह जनाक्रोश यात्राऐं निकाली जा रही है तब इस यात्रा में संगठन के नियम निर्देशों का पालन भी किया जा रहा है लेकिन जिला मुख्यालय पर वह स्वयं शिवपुरी विधानसभा के प्रमुख दावेदारों में शामिल है और ऐसे में वरिष्ठ नेतृत्व के सम्मुख जनाक्रोश यात्रा के इस मुख्य मंच पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का फोटो ना होना और उन्हें माल्यार्पण तक के लिए स्वागत में नाम ना लेने के साथ-साथ आमंत्रित ना किया जाना यह न्याय संगत नहीं है। मोहित अग्रवाल ने अपनी यह नाराजगी वरिष्ठ  नेतृत्व के सम्मुखी भी रखी और इसके लिए वह प्रदेश कार्यालय को भी अवगत कराऐंगें साथ ही इस तरह से प्रमुख नेताओं के अपमान को लेकर वह प्रदेश कार्यालय को भी अवगत कराऐंगें और जबाबदेहों पर उचित कदम उठाए जाने की मांग रखेंगें।

No comments: