शिवपुरी। शहर की समाजसेवी संस्था बीपीएम जय हिंद मिशन एवं संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर संस्था द्वारा अपने नियत स्थान पर आर्य समाज मंदिर के पास एक स्टॉल लगाकर चना मसाला और जलपान का वितरण किया गया श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह कार्यक्रम को देखने आए हजारों श्रद्धालुओं और अनेकों भक्तों ने प्रसादी का आनंद लिया। इस दौरान बीपीएम जय हिंद मिशन के अध्यक्ष जेलर व्ही.एस मौर्य एवं संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती माया मौर्य ने बताया कि लगातार 16 वर्षों से हमारी संस्था द्वारा चाय, पोहा और चना मसाला,जलपान वितरण किया जा रहा है। और इस वर्ष भी हमने स्टॉल लगाकर चाय, पोहा और चना मसाला व जलपान का वितरण किया है। वहीं इस अवसर पर बीपीएम जय हिंद मिशन अध्यक्ष जेलर व्ही.एस मौर्य, संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमती माया मौर्य, लल्ला कुशवाह,संजीवनी डेन्टल क्लीनिक संचालक डॉ कपिल मौर्य,नीरज कुमार छोटू,रामलखन धाकड़, मीडिया प्रभारी राजू ग्वाल यादव, पत्रकार मणिकांत शर्मा, रशीद खान गुड्डू,केशव धाकड़, कुबेर धाकड़ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
शिवपुरी। शहर की समाजसेवी संस्था बीपीएम जय हिंद मिशन एवं संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर संस्था द्वारा अपने नियत स्थान पर आर्य समाज मंदिर के पास एक स्टॉल लगाकर चना मसाला और जलपान का वितरण किया गया श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह कार्यक्रम को देखने आए हजारों श्रद्धालुओं और अनेकों भक्तों ने प्रसादी का आनंद लिया। इस दौरान बीपीएम जय हिंद मिशन के अध्यक्ष जेलर व्ही.एस मौर्य एवं संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती माया मौर्य ने बताया कि लगातार 16 वर्षों से हमारी संस्था द्वारा चाय, पोहा और चना मसाला,जलपान वितरण किया जा रहा है। और इस वर्ष भी हमने स्टॉल लगाकर चाय, पोहा और चना मसाला व जलपान का वितरण किया है। वहीं इस अवसर पर बीपीएम जय हिंद मिशन अध्यक्ष जेलर व्ही.एस मौर्य, संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमती माया मौर्य, लल्ला कुशवाह,संजीवनी डेन्टल क्लीनिक संचालक डॉ कपिल मौर्य,नीरज कुमार छोटू,रामलखन धाकड़, मीडिया प्रभारी राजू ग्वाल यादव, पत्रकार मणिकांत शर्मा, रशीद खान गुड्डू,केशव धाकड़, कुबेर धाकड़ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment