---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, September 2, 2023

पेट हेल्थ क्लीनिक पर मनाया गया इंटरनेशनल डॉग डे


शिवपुरी-
अधिकांश लोग अपने घरों पर एक बोर्ड लगा देते है कि दरवाजा खोलने के पूर्व कुत्ते से सावधान रहे, तब प्रतीत होता है कि जिस घर में प्रवेश करना है वहां का कुत्ता बहुत खतरनाक है लेकिन इस अवधारणा को कई पशु प्रेमियों ने बदलकर रख दिया है यही वजह है कि कुत्तों से भी भावनात्मक प्रेम किया जाता है और इसीलिए विभिन्न प्रजाति के कुत्तों को अब घर में ना केवल रखा जा रहा है बल्कि उनकी देखरेख भी अच्छे तरीके से की जा रही है। यही वजह है कि इंटरनेशनल डॉग डे भी अब सेलिब्रेट का रूप लेने लगा है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय के पशु चिकित्सालय के सामने स्थित पेट हेल्थ क्लीनिक पर इंटरनेशनल डॉग डे सेलिब्रेट किया गया। जिसमें

डॉ वर्मा पेट हेल्थ क्लिनिक एवं विरवेक कंपनी के द्वारा यह आयोजन किया गया। यहां इंटरनेशनल डॉग डे को सेलिब्रेट करने के लिए डॉग्स का चेकअप किया गया एवं उनके पेरेंट्स द्वारा एक स्पिन व्हील खेल खेला गया। जिसमें गोल चक्र को घुमाया गया जिस पर कई गिफ्ट्स एवं डॉग की गतिविधियां थी। गतिविधियों में पेट को कमांड देना, पैट (डॉग)के साथ सेल्फी लेना इत्यादि इसके बाद सभी डॉग ओनर्स को गिफ्ट्स एवं फ्री सैंपल्स वितरित किए गए। इस अवसर कई पशु प्रेमी अपने कुत्तों का परीक्षण कराने के लिए वर्मा पेट क्लीनिक पर पहुंचे और यहां इंटरनेशनन डॉग डे के बारे में जानकारी प्राप्त की।

No comments:

Post a Comment