Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 3, 2023

राज्यमंत्री धाकड़ ने पोहरी में लगभग 27 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण


शिवपुरी-
पोहरी विधानसभा के विधायक एवं लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ रांठखेडा ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान नरवर में लगभग 27 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण में प्रमुख रूप से 21 करोड़ 52 लाख 74 हजार की लागत की नयागांव से छिरारी सड़क, 04 करोड़ 35 लाख 12 हजार की लागत की सोन्हर के डोडई नाले बादाम की मड़ैया (जैतपुर) पुल निर्माण कार्यों का भूमिपूजन तथा सुभाषपुरा में 1 करोड़ 31 लाख की राशि से निर्मित सामुदायिक उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया। राज्यमंत्री श्री धाकड़ का नरवर जाते समय बाइक रैली निकालकर स्थानीय नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया।

राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे किसानों का सम्मान किसी ने किया तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी किया। लाड़ली बहनों के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपए रुपए किसी ने डाले तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी डाले और इन्हें बढ़ाकर तीन हजार तक किया जायेगा। राज्यमंत्री द्वारा 4 अक्टूबर को लगभग 150 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिसमें ग्राम पंचायत अगर्रा, भावखेड़ी, गणेशखेडा, परासरी ग्रामों में लागत 2 करोड़ 72 लाख 21 हजार रू की राशि से निर्मित होने जा रही नलजल योजना के भूमिपूजन करेंगे। ग्राम पंचायत छर्च में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरण कार्यक्रम् में उपस्थित रहेंगे तथा छर्च क्षेत्र के लगभग 22 गांवों में लागत 15 करो? 43 लाख 18 हजार रू की राशि से निर्मित होने जा रही नलजल योजनाओं का भूमिपूजन करेंगे और म.प्र. सड़क विकास निगम संभाग ग्वालियर के अंतर्गत पिपरसमां से व्हाया छर्च विलौआ मार्ग पर लागत 136 करोड़ 50 लाख 03 हजार रू की राशि से बनने जा रहे सड़क निर्माण (दूरी 62.84 किमी) कार्य का भूमि पूजन करेंगे।

No comments:

Post a Comment