---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, November 8, 2023

चुनावों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सीएमएचओ का औचक निरीक्षण जारी


उप स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम ने खुद का बसाया घर, सीएचओ चाबी लाना भूले

शिवपुरी-खनियाधांना विकासखंड में उप स्वास्थ्य केन्द्र छोटी मुहारी को एएनएम ने अपने घर में तबदील कर लिया और उप स्वास्थ्य केन्द्र नयागांव में सीएचओ उप स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर मय परिवार उपस्थित मिले परन्तु उप स्वास्थ्य केन्द्र पर ताला लटका हुआ था जिसकी वजह केन्द्र की चाबी जल्दबाजी में लाने से छूट गई थी। यह नजारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन के नेतृत्व में खनियाधांना विकासखंड के स्वास्थ्य संस्थाओं का जायजा लेने पहुंची टीमों को निरीक्षण के दौरान देखने को मिला। ल्लेखनीय है कि कलेक्टर जिला शिवपुरी के निर्देश पर डॉ.पवन जैन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों के साथ विकासखण्ड खनियाधाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण हेतु 02 दल बनाए गए।  जिसमें प्रथम दल. डॉ.पवन जैन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी एवं आईपी गोयल एएसओ रहे तथा द्वितीय दल. डॉ.संजय ऋषिश्वर जिला टीकाकरण अधिकारी शिवपुरी एवं डॉ.हेमन्त सिंह जिला सीपीएचसी सलाहाकार का बनाए गया।

अलग-अलग दलों ने किया औचक निरीक्षण, मिली कमियां, थमाए नोटिस
स्वास्थ्य विभाग के प्रथम दल द्वारा एचडब्ल्यूसी उप स्वा. केन्द्र गजौरा का प्रात 10.30 बजे निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि वहां पदस्थ सीएचओ कृपाल सिंह महोबिया अनुपस्थित हैं। वहां पदस्थ संविदा एएनएम श्रीमती रचना लोधी निर्धारित यूनिफार्म में नहीं थी।  टीकाकरण हेतु शेष बच्चों की सूची संधारित नहीं थी एवं आयरन सुक्रोज नहीं चढाए जा रहे थे तथा खिड़की एवं दरवाजों पर पर्दे नहीं थे न ही कोई प्रचार-प्रसार एवं सिटीजन चार्टड मौजूद था। इसलिए गजौरा में पदस्थ स्टाफ को 03 दिवस के अंदर संपूर्ण रिकॉर्ड के साथ जिला कार्यालय में जिला टीकाकरण अधिकारी एवं जिला सीपीएचसी सलाहाकार के समक्ष उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया तथा सीएचओ का एक दिवस का मानदेय काटे जाने एवं एएनएम को देय यूनिफार्म धुलाई भत्ता माह नवंबर 2023 में नही दिये जाने का निर्देश दिया गया।

उप स्वास्थ्य केन्द्र बूढोंराजापुर पर सीएचओ राजे कुशवाह दोपहर 12 बजे तक अनुपस्थित थे, जबकि उनको भ्रमण की सूचना प्रात 10.30 बजे ही जिला स्तरीय टीम के द्वारा दी जा चुकी थी। संबंधित सीएचओ के आने के उपरांत जब उनसे स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित रिकॉर्ड मांगा गया। तब भी वह प्रेषित नहीं कर पाए। उप स्वास्थ्य केन्द्र पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं थी, जबकि जन आरोग्य समिति के माध्यम से सफाई हेतु राशि का भुगतान किये जाने का प्रावधान है। संबंधित सीएचओ को नोटिस जारी कर 03 दिवस में जिला स्तर पर उपस्थित होकर समस्त रिकॉर्ड लाने हेतु एवं उप स्वा.केन्द्र पर सुधार हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।  

No comments: