Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 14, 2023

नारी सशक्तिकरण को लेकर शिवपुरी में होगा 17 दिसम्बर को मातृशक्ति समागम कार्यक्रम, कार्यकारिणी हुई गठित


संयोजक सुषमा पाण्डे, किरण उप्पल सह संयोजक, संरक्षक पदमा व बबीता जैन, अध्यक्ष सोमवती भार्गव नियुक्त

शिवपुरी- महिला सशक्तिकरण, उनकी समस्याऐं एवं नारी हमारे समाज में क्या महत्व रखती है आदि विषयों को लेकर आगामी 17 दिसम्बर को मातृशक्ति समागम कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सरस्वती विद्यापीठ स्कूल परिसर में प्रात: 9 बजे से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकािरणी गठित की गई है जिसके द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाए जाएगा। मातृशक्ति समागम कार्यक्रम में अंचल भर की महिलाओं से शामिल होने का आह्वान किया गया है साथ ही महिलाओं को स्वावलंबी बनाने, उनकी समस्याओं को जानने सहित समाज में नारी के महत्व को लेकर वक्ताओं के द्वारा अपना व्याख्यान भी दिया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे के द्वारा अपनी अन्य महिला साथियों के द्वारा आयोजन की सफलता के लिए लगातार सक्रिय होकर कार्य किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न दायित्वों को लेकर महिला कार्यकारिणी गठित कर दायित्व सौंपे गए है।

आयोजन समिति मातृशक्ति समागम में इन्हें मिला महत्वपूर्ण दायित्व
मातृशक्ति समागम कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर महिलाओं को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गए है जिसमें गठित कार्यकारिणी में संरक्षक श्रीमती पदमा, बबीता जैन, अध्यक्ष सोमवती भार्गव, उपाध्यक्ष विभा रघुवंशी, शोभा पुरोहित, सीमा शिवहरे, पूनम राजौरिया, संयोजक डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे, सह संयोजक श्रीमती किरण उप्पल, कोषाध्यक्ष सुन्दरी भदौरिया, सचिव पिंकी गोस्वामी, सह सचिव चन्द्रा मेहता, प्रचार प्रसार आरती जैन, मणिका शर्मा, काजल सिकरवार, स्वागत मंजू कुलश्रेष्ठ, विजय लक्ष्मी, कार्यालय प्रभारी चन्द्रा मेहता, सरिता अष्ठाना, भोजन व्यवस्था प्रभारी लक्ष्मी गर्ग व उनकी टीम, यातायात व्यवस्था शोभा पुरोहित, 

जल व्यवस्था साधना शर्मा व उनकी टीम, प्रदर्शनी स्टॉल सुंदरी चौहान, स्वच्छता प्रभारी सीमा शिवहरे व उनकी टीम, पार्किंग अनुप्रिया व अभाविप टीम, मंच व्यवस्था किरण उप्पल व पिंकी गोस्वामी, घोष वाक्य अनु मित्तल व निशा शर्मा सहित विभिन्न समाज अध्यक्षों में अग्रवाल समाज से श्रीमती रेखा अग्रवाल, शिवहरे समाज से श्रीमती प्रियंका शिवहरे, मारवाड़ी समाज से श्रीमती बबीता, ब्राह्मण समाज से श्रीमती मीना दुबे, रघुवंशी समाज से श्रीमती सुमन रघुवंशी, माहेश्वरी समाज से श्रीमती श्वेता माहेश्वरी व कायस्थ समाज से श्रीमती अल्का श्रीवास्तव, पतंजलि संस्था से श्रीमती नमिता गोयल व सुभाषनी आचार्य होंगी, 

गायत्री विद्या भारती से अनीता मिश्रा, भारत विकास परिषद से रेणु अग्रवाल व अनुराधा खेमरिया, विद्यार्थी परिषद से अनुप्रिया तोमर, इनरव्हील क्लब से दीप्ति त्रिवेदी व रानी गोयल, योगा से अनिता मिश्रा, नमिता गोयल, विजय रावत, मेडिटेशन से जय शर्मा व सरिता अष्ठाना, अधिवक्ता में श्रीमती मीना दुबे, डॉक्टर में श्रीमती रंधावा, हिन्दू जागरण मंच से नीलू शिवहरे, लायंस क्लब से कोमल राणा व उमा उपाध्याय एवं रोटरी क्लब से रितु अग्रवाल व मोनिका चौकसे को दायित्व सौंपे गए है।

No comments:

Post a Comment