सर्वे क्रं.228/1 भूमि के साथ चार अलग सर्वे की भी धोखे से कराई रजिस्ट्री, की शिकायत, कार्यवाही की मांगशिवपुरी-भाजपा नेता तेजमल सांखला व अपने ही रिश्ते में लगने वाले भतीजे जो कि क्रेता के यहां काम करता है उस पर ग्राम नौहरीखुर्द की एक महिला ने जमीन विक्रय को लेकर गंभीर आरोप लगाए है जिसमें महला के द्वारा सर्वे क्र.228/1 की भूमि विक्रय करने को लेकर रजिस्ट्र की सहमति की थी लेकिन जब रजिस्ट्री की गई तो उसमें अन्य चार सर्वे क्रं.141,142,143,145एवं 234 की भूमि को भी रजिस्ट्री में धोखाधड़ी कर शामिल कर लिया गया। इस मामले में पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी आपबीती बताते हुए शिकायती पत्र दिया है और मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।
एसपी ऑफिस पहुंची महिला ग्राम नौहरीखुर्द निवासी राजोबाई ने परिजनों अनीता कुशवाह व भाई महेन्द्र कुशवाह एवं प्रकाश कुशवाह के साथ मिलकर शिकायत दर्ज कराई कि वह सभी ग्राम नौहरीखुर्द के रहवासी है और कृषि कार्य कर अपना भरण-पोषण करते है। इसी बीच आवश्यकता पूर्ति हेतु महिला राजोबाई ने अपनी भूमि स्वामी स्वत्व व आधिपत्य की भूमि सर्वे नं.228/1 रकवा 0.2570 हैक्टेयर को क्रेता श्रीमती रीता सांखला पत्नि तेजमल सांखला व पुत्र विपिन सांखला निवासी सदर बाजार शिवपुरी बीती 18 जनवरी 23 को क्रय की गई थी लेकिन क्रेतागण एवं प्रेमनारायण अनिल कुशवाह एवं श्रीमती शकुन कुशवाह द्वारा धोखाधड़ी करते हुए प्रार्थी सर्वे नं.141 रकवा 0.0210 हैक्टयर, 142 रकवा 0.0210, 143 रकवा 0.02930, 145 रकवा 0.0940 व 234 रकवा 0.4080 हैक्टयर की जमीन को भी इन सभी ने मिलकर हमें बिना बताए ही इन सभी सर्वे की भूमियों की रजिस्ट्री करा ली जबकि उक्त सभी पांचों सर्वे प्रार्थी राजोबाई के द्वारा विक्रय ही नहीं किए गए और उक्त रजिस्ट्री अनिल कुशवाह पुत्र प्रेमनारायण कुशवाह जो कि रिश्ते में प्रार्थी का भतीजा है और क्रेता तेजमल सांखला के यहां काम करता है। इस तरह हमारे ही परिजन भतीजे व क्रेता तेजमल सांखला ने सांठगांठ करते हुए क्त सर्वे की सभी भूमियों की रजिस्ट्री धोखाधड़ी कर की है और इन सभी भूमियों के नामांतरण पर अविलंब रोक लगाने के साथ ही मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए उचित कार्यवाही की मांग प्रार्थी राजो बाई ने पुलिस अधीक्षक से की है।
No comments:
Post a Comment