---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, January 14, 2024

प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत साढे 10 हजार से अधिक आदिवासी घर होंगे रोशन


80 करोड़ रूपये से होंगे विद्युतीय कार्य

शिवपुरी-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिवपुरी जिले से लगभग 12 किमी दूर ग्राम हातोद में 'प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान '(प्रधानमंत्री जनमन योजना) के अंतर्गत 15 जनवरी को हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। इस अभियान में शिवपुरी जिले के आदिवासी बहुल ग्राम पडोरा, डेहरवारा एवं गढ़ीबरोद के 57 आदिवासी परिवारों के घरों को बिजली से रोशन करने का तोहफा देंगे।

प्रधानमंत्री जनमन योजना में समूचे प्रदेश में 1246 गांव के जनजाति परिवारों को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत गावों एवं मजराटोलों का विद्युतीकरण किया जा रहा है। इस योजना में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत ग्वालियर, विदिशा, अशोकनगर, श्योपुर, दतिया, गुना, शिवपुरी, रायसेन एवं भिण्ड जिले में कुल मिलाकर 306 गावों एवं मजराटोलों को विद्युतीकरण किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रथम चरण में कुल 4 हजार 07 आदिवासी परिवारों के घर रोशन होंगे। विदिशा और ग्वालियर जिले के 36 जनजातीय परिवारों के घरों को रोशन कर दिया गया है।

946 गांवों को किया ऊर्जाकृत
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा डिंडोरी, मंडला, नरसिंहपुर, शहडोल एवं सीधी जिले में कुल 946 गावों एवं मजराटोलों को ऊर्जीकृत किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रथम चरण में कुल 6 हजार 9 सौ 95 आदिवासी परिवारों के घर रोशन होंगे। इससे एक ओर जहॉं आदिवासी परिवारों के बच्चों को पढऩे-लिखने के साथ ही घरेलू कामकाज और रोजगार के अवसर मिल सकेंगे वहीं दूसरी ओर पीने के पानी, सड़क और मूलभूत सुविधाएं मिलने से उनके रहन-सहन के स्तर में सुधार आएगा।  इसके लिए भारत सरकार द्वारा 80 करो? 82 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। प्रधानमंत्री जनमन योजना के द्वितीय चरण के सर्वे का कार्य प्रगति पर है।

No comments:

Post a Comment