Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, March 28, 2024

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आह्वान, आगामी 7 मई को करना है संग्राम,


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने किया कश्मीर को 370 से मुक्त किया, अब हर बूथ पर 370 वोट बढऩा चाहिए

शिवपुरी- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपने क्षेत्र का तूफ़ानी दौरे कर रहे है। केंद्रीय मंत्री इस बार अपने तीन दिवसीय दौरे पर लोकसभा क्षेत्र गुना पहुँचे और कई कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित किया। केंद्रीय मंत्री ने स्थानीय शिवपुरी आवास बम्बे कोठी में जनसंपर्क करने के बाद लोकसभा क्षेत्र के पड़ोरा में रावत समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज के हजारों लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा, रावत समाज से मेरा पारिवारिक सम्बंध है, आज इस कार्यक्रम में आकर मैं अपने आपको सौभाग्यशाली समझता हूँ। रावत समाज ने माँ भारती की खूब सेवा की है, अस्त्र और शस्त्र को पूजता है। रावत समाज ने खून और पसीने से इस भूमि को सींचा है और वीरता और बलिदान का प्रतीक है। रावत समाज ने मराठाओं के साथ मिलकर युद्ध लड़कर मुग़लों की विदाई की थी। आज समाज सेवा क्षेत्र, शिक्षा, कृषि व देश सेवा सैनिक बनकर रावत समाज के युवा कर रहे है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया कश्मीर को 370 से मुक्त किया, अब हर बूथ पर 370 वोट बढऩा चाहिए
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया है अबकी बार 400 पार! और इसे पूरा करने के लिए हमें शिवपुरी, गुना और अशोकनगर के हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर को धारा 370 से मुक्त किया है और हमें भी जार बूथ पर 370 वोट बढ़ाने हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारे किसान भाइयों को किसान सम्मान निधि, बहनों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, 80 करोड़ लोगों को नि:शुल्क अनाज की व्यवस्था की है, आयुष्मान भारत से नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि हर हितग्राही को योजना का लाभ मिले और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण हो। अयोध्या में प्रभु श्रीराम ने अपने महल में 500 साल बाद होली मनाई है, आगामी 4 जून को हमें पुन: होली मनानी है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा यह नए जमाने का युद्ध, जिसमें तलवार नहीं ईवीएम का बटन दबाना
केंद्रीय मंत्री ने अपने अभिभाषण में लोकसभा क्षेत्रांतर्गत हुए विकास कार्यों को भी बताया जिसमें उन्होंने कहा मैं शिवपुरी की मकड़ी हूँ। मनिखेड़ा से पानी, नहर, कोलारस से बामोरी तक सड़क बनाई, यहाँ से राजस्थान बॉर्डर तक सड़क बनाई आज पढोरा को तीनो तरफ़ से मैंने हाईवे से घेर दिया है, हर वो काम किया जो जनता ने कहा और वो भी किया जो आपने नहीं भी कहा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगामी 7 मई को संग्राम करना है, यह नए जमाने का युद्ध है जिसमें तलवार नहीं ईवीएम का बटन दबाना है और करेंट से विरोधियों को परास्त करना है। कार्यक्रम में मंच पर सीताराम रावत पढोरा , विधायक सरला रावत , पूर्व विधायक रणवीर रावत , चंदन सिंह पटेल , रामस्वरूप , भारत सिंह , मुन्ना लाल रावत , धर्मवीर रावत , लक्ष्मण सिंह रावत , गोपी राम रावत , यशपाल रावत , मुरारी मीना , इंदर मीना , सीता राम रावत , देवेंद्र जैन व सैंकड़ों अन्य समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment