Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, May 2, 2024

एसडीएम ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान कुमहररा के प्रबन्धक, विक्रेता को किया नोटिस जारी


शिवपुरी/पिछोर
-अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व जेपी गुप्ता के निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत कुम्हर्रा के ग्राम वासियों की लगातार शिकायतो के चलते सेवा सहकारी संस्था सिनाबलकलां के अंतर्गत आने वाली शासकीय उचित मूल्य की दुकान कुमहर्रा का निरीक्षण किया जहां पर उपस्थित ग्राम वासियों से पूछताछ की एवं प्रबंधक रविंद्र गौर तथा विक्रेता बहादुरसिंह बुंदेला से खाद्यान्न वितरण संबंधी स्टॉक तथा रजिस्टर देखे गए एवं लोगों को खाद्यान्न मिलने वाली पर्चियां के बारे में जानकारी ली गई जहां पर 25 से30 लोगों की पर्ची पहले से ही निकाल दी गई है किंतु उनको राशन वितरण नहीं किया गया जिस पर एसडीएम द्वारा विक्रेता तथा प्रबंधक को एक दिवस के अंदर सभी लोगों को खाद्यान्न वितरण करने संबंधी निर्देश दिए एवं नोटिस भी जारी किया गया तथा निर्देश दिए गए की एक दिवस के अंदर आप अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें एवं जो लोग वितरण से शेष रह गए हैं उनको खाद्यान्न वितरण एक दिवस के अंदर किया जाए ।

No comments:

Post a Comment