अवैध देशी प्लेन शराब के क्वाटरो की भरी हुई 07 पेटियों के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड व्दारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवाहन, अवैध शराब एवं स्थाई वारंटियों की धरपकड, जीरो टोलरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं सी.एस.पी. संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में फिजीकल पुलिस को बीती रात्रि को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि सिध्देश्वर मेला के पास हुसैन टेकरी शिवपुरी पर एक व्यक्ति प्लास्टिक के कट्टो मे शराब लिये कही ले जाने एवं खपाने के उदेश्य से खड़ा है, मुखबिर की सूचना पर से सिध्देश्वर मेला के पास हुसैन टेकरी शिवपुरी से आरोपी भूरा उर्फ ईशान उर्फ अरकान खाँन पुत्र पप्पू उर्फ आफताब पठान उम्र 20 साल निवासी मदीना मस्जिद के पास इन्द्रा काँलोनी शिवपुरी के कब्जे से 07 पेटी देशी प्लेन शराब कीमती 24500 रुपये की जप्त की गई व आरोपी को गिरफ्तार किया गया वापसी पर उक्त आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, सउनि हरीश सोलंकी, प्र. आर. अमित कुमार, आर विजय मीणा, आर. शकील खान, आर. ब्रजदास धाकड, आर. जितेन्द्र धाकड़ का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment