---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, July 24, 2024

पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन


प्रांतीय आह्वान पर संपूर्ण प्रदेश भर में पेंशनर्सों की समस्याओं को लेकर सौंपा गया मांग पत्र

शिवपुरी- पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय निकाय के आवाहन पर प्रदेश के 5 लाख से अधिक पेंशनर्स की लंबित मांगों को मनवाने के उद्देश्य से शिवपुरी जिले में  कलेक्टर शिवपुरी के माध्यम से प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला शाखा शिवपुरी के अध्यक्ष अशोक सक्सेना के नेतृत्व में प्रांतीय निकाय के निर्देशों के पालन में एक 9 सूत्रीय मांग पत्र एडीएम दिनेशचन्द्र शुक्ला को सौंपा गया। इसमें एक मांग स्थानीय पेंशनर्स के प्रस्ताव पर भी  जोड़ी गई है, प्रदेश के कर्मचारियों 4 प्रतिशत महंगाई राहत बढ़ाई जाए, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन की धारा 49 को  अभिलंब हटाया जाए, आयुष्मान अथवा स्वास्थ्य बीमा योजना  का लाभ पेंशनर्स को दिया जावे, छठे एवं सातवें वेतनमान का एरिया का भुगतान किया जावे, 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत्ति पेंशनर्स को बिना न्यायालय में जाए इंक्रीमेंट का लाभ दिया जाए, केंद्र सरकार के पेंशनर्स की भांति राज्य सरकार के पेंशनर्स की अविवाहित विधवा पुत्री को थर्ड पार्टी पेंशन दी जावे, आदिम जाति कल्याण विभाग के शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों की तरह नियुक्ति दिनांक से वेतनमान दिया जाए सहित समस्त शिक्षकों को अर्जित अवकाश का लाभ देने की मांग रखी गई। जिला स्तर पर ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष अशोक सक्सेना, संरक्षक हरिश्चंद्र भार्गव, गौरी शंकर शर्मा, हरिदास माहौर, अनिल व्याग्र, डॉ.एस.पी.एस.रघुवंशी, अशोक जैन, रमेश शिवहरे, डॉ वीके शर्मा, आरके गुप्ता, संतोष जैन, द्वारका प्रसाद शर्मा, डॉ एलडी गुप्ता, इंजी श्री रघुवंशी, गिरीश मिश्रा, सफीक अहमद शिवानी, बीके कुलश्रेष्ठ, अशोक श्रीवास्तव, यादराम वर्मा, आरपी भटनागर, प्रमोद कटारे आदि उपस्थित थे। इसके साथ ही तहसील स्तर पर संबंधित ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा भी एसडीएम एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंप गए हैं।

No comments: