आज मनाया जाएगा भुजरिया पर्व, भुजरिया तालाब पर उमड़ेंगें लोग
शिवपुरी- भाई-बहिन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व आज नगर में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ बनाया गया हालांकि भद्रा का प्रभाव होने के चलते राखी का यह त्यौहार दोप.1:30 बजे के मनाया गया। जिसमें अधिकांश बहिनों ने अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर रोली-अक्षत के साथ हाथों में राखी बांधी और मिष्ठान खिलाकर जीवन भर अपनी रक्षा का वचन लिया। बाजार में रक्षाबंधन के पर्व को लेकर अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर ना-ना प्रकार के मिष्ठान रखे हुए थे साथ ही कई उपहार भी रखे गए जिनकी खरीदारी भी हुई। यहां बहिनों से हाथों में रखियां बंधवाई और उपहार भेंट करते हुए बहिन के हर सुख-दु:ख में साथ देने का भाईयों ने संकल्प लिया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों को भी रक्षाबंधन के त्यौहार का महत्व बताया और सभी ने मिलकर रक्षाबंधन का त्यौहार मिलकर मनाया।
बच्चों ने मनाया मिलकर त्यौहार, आज लगेगा भुजरिया मेला
रक्षाबंधन का इस त्यौहार पर बच्चों ने भी उत्साह के साथ मनाया। जहां छोटे-छोटे बच्चों को बहिनों ने तिलक लगाकर राखी बांधन के साथ ही उपहार मांगें तो खूब हंसी-ठिठोली भी हुई और भाईयों ने अपने परिजनों के साथ मिलकर बहिनों को आकर्षक उपहार भी प्रदान किए। इसके अलावा आज नगर में शहर की सभी बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का यह पर्व मनाया, धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार बदले में सभी बहनों को भाइयों ने उपहार भी दिए, वही बहनों ने भी राखी बांधकर भाइयों को मिठाई फल और रुमाल आदि भेंट कर भाइयों की लंबी उम्र की कामना की। इसके साथ ही रक्षाबंधन के त्यौहार के साथ ही आज नगर के छत्री रोड़ स्थित भुजरिया तालाब पर मेला लगेगा यहां भुजरिया सिराई जाएगी। यही कार्यक्रम शहर के झांसी रोड़ स्थित कालीमाता मंदिर पर भी होगा और प्रेम-सद्भाव के साथ एक-दूसरे को भुजरिया देते हुए यह पवित्र भुजरिया का त्यौहार नगर में मनाया जाएगा। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी भुजरिया तालाब पर शासन-प्रशासन के द्वारा किए गए है।
No comments:
Post a Comment