Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 19, 2024

शारदा ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल में रिटा.फौजी फूलचंद यादव ने फहराया ध्वज


शिवपुरी-
देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय वार्ड क्रं.17 लुधावली स्थित शारदा ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल प्रांगण में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में रिटा. फौजी फूलचंद यादव के द्वारा सपत्निक ध्वजारोहण किया गया और उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओं को देशभक्ति से ओतप्रोत उद्बोधन देकर उन्हें भारतीय सेना में सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अवधेश भार्गव के द्वारा सर्वप्रथम फौजी फूलचंद यादव की आगवानी की गई तत्पश्चात ध्वजारोहण हुआ और सभी ने मिलकर राष्ट्रगान किया। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई जिस पर विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बच्चों का प्रोत्साहन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व आसपास के स्थानीय लोग मौजूद रहे जिन्होंने इस स्वतंत्रता दिवस के इस मुख्य कार्यक्रम में भाग लिया।

No comments:

Post a Comment