Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, September 28, 2024

श्रीगणेश वंदना और महाराजा अग्रसेन थीम पर आधारित प्रस्तुतियों से प्रारंभ हुआ महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव






नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा सहित समाज पदाधिकारियों ने निभाई सहभागिता, रंगारंग प्रस्तुतियों ने मन मोहा 

शिवपुरी- मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के द्वारा उत्साह और उल्लास के साथ स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में श्रीगणेश वंदना एवं महाराजा अग्रसेन थीम पर आधारित प्रस्तुतियों के साथ महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा रही जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष रामजी लाल बंसल ने की। 

इस अवसर पर अन्य अतिथियों में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव प्रधान संयोजक अजीत अग्रवाल (ठेईया), जयंती महोत्सव अध्यक्ष गौरव सिंघल, महिला संयोजक श्रीमती लवली सिंघल, सह संयोजक घनश्याम गुप्ता (तिघरी वाले), सह संयोजक विकास गोयल (सुमत हार्डवेयर) सहित मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पदाधिकारी महामंत्री प्रांशुल अग्रवाल (गोंद वाले), वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाशचंद ठेईया, श्रीमती रेखा गोयल, उपाध्यक्ष रिषी गोयल, श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, महामंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, सहमंत्री अमन गोयल, श्रीमती अर्चना जैन, कोषाध्यक्ष मथुराप्रसाद गुप्ता, प्रचार मंत्री आर्यन गोयल व श्रीमती शिल्पी गोयल एवं मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन (खतौरा वाले) मंचासीन रहे। 

कार्यक्रम की शुरूआत महाराजा अग्रसेन, महालक्ष्मी एवं महाराजा अग्रसेन के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यकम का सफल संचालन राजेश गोयल रजत व गणेश गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जबकि आभार प्रदर्शन महिला संयोजिका श्रीमती लवली सिंघल के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन परिवार सहित मौजूद रहे। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा एवं धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। 

आज रक्तदान शिविर व होगा प्रतिभाओं का सम्मान, गरबा डांडिया में विजेताओं को मिलेंगें आकर्षक नगद पुरूस्कार 

महाराजा अग्रसेन जयंंती महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ आज रविवार 29 सितम्बर को प्रात: 11 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा साथ ही समाज की मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ समाज के प्रतिभावान प्रतिभाओं का रात्रि 7 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मान किया जाएगा। इसके पूर्व अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिताऐं दोपहर के समय आयोजित की जाऐगी जिसमें शामिल प्रतिभागियों को भी पुरूस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही 2अक्टबूर को मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के तत्वाधान में गरबा डांडिया का भव्य आयेान गांधी पार्क में किया जा रहा है जिसमें विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक नगद पुरूस्कार प्रदान किए जाऐंगें जहां प्रथम विजेता को जयंती महोत्सव के सह संयोजक घनश्याम गुप्ता (तिघरी वाले) की ओर से 31000 रूपये, द्वितीय पुरूस्कार समाज अध्यक्ष रामजी लाल बंसल की ओर से 21000 एवं तृतीय पुरूस्कार जयंती महोत्सव अध्यक्ष गौरव सिंघल की ओर से 15000 रूपये का नगद पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा। 

श्रीगणेश वंदना के साथ ओ देश मेरे.. जैसे रंगारंग कार्यक्रमों ने मन मोहा

अग्रसेन जयंती महोत्सव में समाज की होनहार बेटियों अन्वी अग्रवाल व लक्षिका गोयल ने श्रीगणेश वंदना की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शुरूआत की, इसके पश्चात अग्रवाल समाज की महिला समिति के द्वारा आयो री शुभ दिन आयो रे... व श्री अग्रसेन जी के ध्वज को घर-घर लहराना है गीत पर रोचक प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम में अग्रोदय महिला मंडल के द्वारा देशभक्ति गीत वंदे मारतम् एवं मॉं तुझे सलाम व देश रंगीला जैसे संयुक्त गीत पर प्रस्तुति दी गई, महालक्ष्मी वूमेंस क्लब के द्वारा ओ देश मेरे..तेरी शान पर सदके...हाथ भरकर बांटने से भला होता है गीत पर नृत्य प्रस्तुत दी गई, इसके अलावा अग्रसेन विकास परिषद के द्वारा अग्रवाल समाज के 18 गौत्रों पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। 


No comments:

Post a Comment