Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 27, 2024

एशियन वूमेन्स इक्विप्ड बेंच प्रेस चैम्पियनशिप किर्गिस्तान में पदक विजेता भावना शर्मा का होगा अभिनंदन एवं विकटरी परेड


शिवपुरी-
एशियन वुमेन्स इक्विप्ड बेंच प्रेस चौंपियनशिप 2024 बीती 22 सितंबर 2024 से 28 सितंबर 2024 तक किर्गिस्तान में आयोजित हुई, जिसमें पोहरी के शिवपुरी जिले की बेटी कु. भावना शर्मा ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। क. भावना शैर्मा दवारा उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए कांस्य पदक जीता।

पोहरी के शिवपुरी जिले की बेटी दवारा अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीतना एक गौरव की बात है, जिससे पोहरी एवं शिवपुरी जिले का पूरे भारतवर्ष में मान बढ़ा है। पोहरी की कुं.भावना शर्मा शिवपुरी में रहकर वनविद्यालय शिवपुरी जिम में प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थी। जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के संरक्षक संजीव ठींगरा, अध्यक्ष सचिन शिवहरे, सचिव एपीएस चौहान, सदस्य एम.आर. नेवास्कर, अखिलेश चतुर्वेदी, राजेंद्र सिंह शाह, बलकाराम परिहार, चंद्रभान सिंह गुर्जर, दारा खान, श्रीमती संतोषी पाल, प्रशात धाकड़, अभिषेक सिकरवार, मुस्कान, राहल, हेमलता, नाजिया, जाह्नवी, शिवम एवं शिवपुरी जिले के खिलाडिय़ों एवं नगरवासियों दवारा अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी के भारत आगमन पर अभिनंदन करने हेतु विकटरी परेड करने का निर्णय लिया गया है, 

जो भी नागरिक अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी के भारत आगमन पर अभिनंदन करने एवं विकटरी परेड में सम्मिलित होना है। यह कार्यक्रम प्रात: 8:30 बजे वन विद्यालय शिवपुरी जिम में हनुमानजी की प्रतीमा में मालार्पण करने के उपरांत चिंताहरण मंदिर-फिजिकल कॉलेज रोड, फिजिकल थाना, माधव चौक, कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा, गुरुद्वारा चौराहा, माधव चौक, ग्वालियर बायपास पी. एस. रेसिडेसी पोहरी रोड पर संपन्न होगी।

No comments:

Post a Comment