कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की तारीफ, कहा शुभम की फोटो ग्राफी उत्कृष्टता के साथ-साथ प्रेरणादायक भी
शिवपुरी-इंदौर में आयोजित इंदौर फोटो फेयर इमेजिक एक्सपो 2024 में शिवपुरी के प्रसिद्ध फोटो ग्राफर शुभम कोचेटा ने अपनी उत्कृष्ट फोटो ग्राफी का प्रदर्शन कर अतिथियों और आमजन का दिल जीता है। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदर्शनी का निरीक्षण कर खास तौर पर शुभम कोचेटा की फोटो ग्राफी को सराहा है। उन्होंने शुभम के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी फोटो ग्राफी में अद्वितीय दृष्टिकोण और रचनात्मकता है। उनकी तस्वीरें वास्तव में प्ररेणादायक है।
विदित हो कि इंदौर के अभय प्रशाल रेसकोर्स रोड़ में इंदौर फोटो फेयर इमेजिक एक्सपो 2024 को आयोजन किया गया था। इस फोटो फेयर में शुभम कोचेटा ने भी भाग लिया। इस फेयर में देश भर के विभिन्न फोटोग्राफरों और कलाकारों ने भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का उद्देश्य फोटो ग्राफी के क्षेत्र में नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करना था। फोटो फेयर का प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने निरीक्षण किया और वह शुभम कोचेटा की फोटो ग्राफी से बहुत प्रभावित हुए। इस सराहना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शुभम कोचेटा ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे कार्य को इस तरह की मान्यता मिली है। मैं अपने फोटो ग्राफी के माध्यम से और भी अधिक बेहतर कार्य करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ रहूंगा।
No comments:
Post a Comment