शिवपुरी-अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला शिवपुरी द्वारा पूरे मध्यभारत प्रान्त की तरह शिवपुरी में भी महर्षि दयानंद सरस्वती जी पर आधारित व्याख्यान माला का आयोजन 10 नबम्बर को प्रात: 12 बजे होटल मातोश्री में आयोजित की जा रही है।अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्यभारत के प्रांत महामंत्री आशुतोष शर्मा ने बताया की ये वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण है,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष, पंच परिवर्तन के विषयो के साथ भगवान महावीर स्वामी का 2550 वा निर्वाण दिवस,माता अहिल्या बाई का 300 वा वर्ष, वीर शिवाजी का हिंदवी स्वराज्य का 350 वा वर्ष तथा महर्षि दयानंद सरस्वती जी का 200 वा जयंती वर्ष व आर्य समाज स्थापना का 150 वा वर्ष है।इन महापुरुषों पर आधारित आयोजन पूरे प्रान्त में हो रहे है,इसी क?ी में 10 नबम्बर रविवार को प्रात: 12 बजे से होटल मातोश्री में महर्षि दयानंद जी पर आधारित व्याख्यान माला जिसका विषय वेद और सत्यार्थ प्रकाश रखा है का आयोजन किया जा रहा है,
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सी आर पी एफ के आई जी विक्रम सहगल,अखिल भारतीय साहित्य परिषद की राष्ट्रीय मंत्री व निराला सृजन पीठ की निदेशक साधना बलबटे, सी आर पी एफ के कमांडेंट प्रवीण थापरियाल, मुख्य वक्ता वैदिक प्रवक्ता समीर गांधी व आयोजन की अध्यक्षता अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉ कुमार संजीव करेंगे।अन्य अतिथियों में अमित जैन ज?ी बूटी,नरेश प्रताप सिंह बॉबी राजा व राजेन्द्र गुप्ता होंगे।आयोजन में पूरे जिले के साहित्यकारों व कलाकारों का सम्मान व काव्य गोष्ठी भी आयोजित होगी।महापुरुषों पर आधारित एक प्रदर्शनी शिवपुरी की वंदना शिवहरे व सहयोगियों के द्वारा लगाई जाएंगी।इसी क्रम में भगवान महावीर स्वामी जी पर आधारित काव्य गोष्टी भी स्थानीय गांधी पार्क में होगी।
No comments:
Post a Comment