Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 1, 2024

सतनवाड़ा आदिवासी बस्ती में ऋषिकुल ग्लोबल स्कूल ने मनाया दीपावली का त्यौहार


शिवपुरी-
घर-घर दीप जले और कोई भी घर बिना रोशनी, मिष्ठान व आतिशबाजी के ना रहे इसे ध्यान में रखते हुए शहर के नौहरी बछौरा व ग्वालियर वायपास इन्द्रप्रस्थ नगर में संचालित ग्लोबल ऋषिकुल स्कूल के द्वारा दूरस्थ आदिवासी बस्ती सतनबाड़ा पहुंचकर दीपावली का त्यौहार मनाया गया। यहां स्कूल प्रबंधन के डायरेक्टर ऋषि पाण्डे व सहयोगी डायरेक्टर डॉ.श्रुति पवन चौधरी के साथ बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे एवं सेवानिवृत्त आदिम जाति कल्याण विभाग महेश पाण्डे के द्वारा मिलकर यह अनुकरणीय कार्य किया गया। 

इस दौरान ऋषिकुल ग्लोबल स्कूल परिवार के द्वारा सर्वप्रथम सतनबाड़ा के आदिवासी बस्ती पहुंचकर यहां रह रहे सभी लोगों को दीपावली के त्यौहार को लेकर जानकारी दी और फिर बड़े व बच्चों को एकत्रित कर दीप पर्व दीपावली के अवसर पर दीपक, मिष्ठान, आतिशबाजी में फुलझड़ी, पटाखे, चकरी आदि प्रदाय की गई ताकि हरेक घर में रोशनी रहे और सभी मिलकर दीपावली का यह त्यौहार मिलकर मनाए। इस अवसर पर बच्चे व महिला पुुरूष दीपावली की यह सामग्री प्राप्त करते हुए हर्षित नजर आए और अपनी मुस्कान के जरिए इस सेवा कार्य के प्रति आभार जताया। 

बताना होगा कि ऋषिकुल ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर ऋषि पाण्डे के द्वारा प्रतिवर्ष अपने माता-पिता व परिजनों सहित स्कूल स्टाफ के साथ मिलकर दीपावली हो अथवा स्वयं का जन्मदिन ऐसे सभी अवसरों पर यह खुशियां दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में मिलकर मनाई जाती है ताकि हरेक चेहरे पर सुख-समृद्धि की मुस्कान बनी रहे। इस सेवा कार्य में मनोज ने भी मिलकर सहयोग प्रदान किया। इस तरह आदिवासी बच्चों के साथ ऋषिकुल ग्लोबल स्कूल ने सभी के साथ मिलकर दीपावली का यह त्यौहार मनाया।

No comments:

Post a Comment