---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 22, 2024

शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही


थाना करैरा पुलिस द्वारा 17 पेटी शराब मय टाटा इंडीगो कार जप्त कर  

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक टाटा इंडीगो कार क्रमांक एमपी 09 सीजे 9134 करही तरफ ले शराब भरकर आ रही है। 

मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम लंगूरी के मैन करैरा भितरवार रोड पर चैकिंग शुरु की तो कुछ देर बाद ग्राम करही तरफ से टाटा इंडीगो कार क्रमांक एमपी 09 सीजे 9134 आती दिखी जो पुलिस को देखकर मैन रोड से पहले ग्राम हाजीनगर के शीतला माता मंदिर के पीछे कच्चे रास्ते मे मुडी जिसका पीछा किया तो खदान व रास्ता न होने से गाडी का चालक गाडी को छोडकर मोके से भाग गया। गाडी को चैक किया तो गाडी की डिग्गी एव गाडी की बीच वाली सीट पर 14 गत्ते के कार्टून भरे मिले जिसमे प्रत्येक पेटी मे 50-50 क्वाटर कुल क्वाटर 700 एव एक पेटी काँच की बोल्ट वियर कुल नग 12, एक पेटी बोल्ट केन वियर कुल नग 24 बियर, एक पेटी किंगफिसर केन वियर कुल नग 24 बीयर मिली जिसे विधिवत जप्त की गई एव मोके पर ही एक टाटा इंगीडो कार क्रमांक एमपी 09 सीजे 9134 को जप्त किया गया। बाहन चालक अज्ञात आरोपी की पतारसी जारी है।

अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 878/24 धारा 34 (2) आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.विनोद छावई, सउनि पुष्पेन्द्र चौहान, प्रआर शरद कुमार, संदीप चौहान, सोनू श्रीवास्तव, रामअवतार शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment