Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 14, 2024

लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा बालग्रह में मनाया गया बाल दिवस



जरूरी सामग्री का वितरण सहित बच्चों को स्वेटर, मिष्ठान व स्कूल बैग , पानी बोतल,पेंसिल बॉक्स किए वितरित

शिवपुरी- प्रतिवर्ष 14 नवम्बर के दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बच्चों के मन को भांपते हुए समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा प्रांतपाल सुनील अरोरा एवं कैबीनेट सेकेट्री प्रशांत जैन के निर्देशन में जिला मुख्यालय शिवपुरी पर भी बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय अस्पताल चौराहा स्थित बालग्रह परिसर में किया गया जिसमें संस्था के द्वारा यहां मौजूद बच्चों को जरूरी सामग्री का वितरण किया गया जिसमें बच्चों को सर्दी के मौसम से बचाव हेतु स्वेटर, मिष्ठान व स्कूल बैग भी वितरित किए गए।

जानकारी देते हुए लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष लायन सौरभ सांखला, सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल(बंटी) व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया कि बच्चों के लिए प्रतिवर्ष 14 नवम्बर का दिन खास होता है जिसे बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस दिन को और सार्थक करने का कार्य संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा किया गया जहां संस्था के द्वारा बालग्रह परिसर पहुंचकर यहां मौजूद बच्चों से उनका हाल-चाल जाना और बालग्रह प्रबंधन से बच्चों के लिए आवश्यक सामग्री की जानकारी प्राप्त की गई ताकि संस्था के द्वारा सहयोग प्रदान कर इन बच्चों को यह सामग्री उपलब्ध कराई जा सके। इसके साथ ही बाल दिवस के अवसर पर सेवा कार्य करते हुए लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा बालग्रह के सभी बच्चों को आगामी सर्दी के मौसम से बचाव हेतु गर्म स्वेटर का वितरण किया गया साथ ही मिष्ठान भी प्रदाय किया गया। 

इसके साथ ही संस्था की श्रीमती निशा गुप्ता-राजेन्द्र गुप्ता के द्वारा सहयोग स्वरूप स्कूल बैग भेंट किए गए एवं श्रीमती सिम्मी-संजीव जैन के द्वारा यहां बच्चों के लिए आवश्यक पानी की बोतल, पेंसिल बॉक्स, लंच बॉक्स प्रदाय की गई एवं श्रीमती डाली-अर्पित बंसल के द्वारा बिस्किट प्रदान किए गए। श्रीमती अल्का-मुकेश जैन के द्वारा 10 स्कूल बैग भी सेवास्वरूप भेंट किए गए। इस सेवा कार्य में सहयोग प्रदान करने केलिए कार्यक्रम संयोजक श्रीमती विजय-ऋचा गुप्ता एवं प्रवीण-नीतू गोयल सहित बाल गृह की संचालिक एवं बच्चें के लिए 4-5 घंटे प्रतिदिन नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए रेनू सांख्ला का अनुकरणीय सेवाओं के लिए सम्मान किया गया। 

नारी शक्ति की ओर से श्रीमती सोनाली सांखला, श्रीमति प्रीति अग्रवाल, श्रीमति नीतू गुप्ता, श्रीमति सुमति बंसल की अहम भागीदारी रही। इस अवसर पर लायन साथी रविंद्र गोयल एवं प्रथम उपाध्यक्ष लायन सुनील जैन भी शामिल रहे। कार्यक्रम के समापन पर आभार प्रदर्शन संस्था सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल(बंटी) के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment