Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 14, 2024

नारियल वाला परिवार के द्वारा मॉं की स्मृति में बनाया प्रतिक्षालय, आज विधायक देवेन्द्र जैन करेंगें उद्घाटन


शिवपुरी-
दिवंगत मॉं के प्रति अपने श्रद्धाभाव प्रकट करते हुए नारियल वाला परिवार के द्वारा अपनी दिवंगत पूज्य माताजी श्रीमती ममता देवी अग्रवाल पत्नि श्री गोपाल दास अग्रवाल की स्मृति को संजोते हुए मेडीकल कॉलेज परिसर में एक नवीन प्रतिक्षालय का निर्माण कराया गया है। इस नवीन प्रतिक्षालय का शुभारंभ आज 15 नवम्बर को प्रात: 09:30 बजे शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन के द्वारा किया जाएगा।
यहां बताना होगा कि स्वर्गीय श्रीमती ममता देवी अग्रवाल पत्नी श्री गोपाल दास जी (नारियल वाले) की स्मृति को संजोते हुए चिरस्थाई बनाने को नारियल वाला परिवार के सदस्य एवं स्वर्गीय श्रीमती ममता देवी के सुपुत्र विकास अग्रवाल (बॉली), विपुल अग्रवाल एवं रिंकेश अग्रवाल के द्वारा मेडीकल कॉलेज (शिवपुरी) में मरीजों एवं उनके परिजनों की सहूलियत के लिए एक नवीन प्रतीक्षालय का निर्माण दिवंगत माताजी की स्मृति में करवाया गया है। इस प्रतीक्षालय को आम जनता को समर्पित करने के लिए आज दिनांक 15 नवम्बर 2024 शुक्रवार सुबह 9.30 बजे जिला मेडीकल कॉलेज शिवपुरी परिसर में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक देवेन्द्र जैन एवं मेडीकल कॉलेज शिवपुरी के डीन डॉ डी परमहंस रहेंगे। इस अवसर पर सभी स्नेही जन से समस्त नारियल वाला परिवार ने शामिल होने का आह्वान किया है।

No comments:

Post a Comment