पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ व पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने बढ़ाया बच्चों का मनोबलशिवपुरी-एकल अभियान के खेल अभ्युदय क्लब द्वारा अंचल शिवपुरी के 9 संचो के 209 बच्चों की खेल प्रतियोगिता जिला क्रीड़ा अधिकारी के. के. खरे एवं उनके साथी कोच रिटायर्ड महेंद्र सिंह तोमर के निर्देशन में श्रीमंत माधव राव सिंधिया खेल परिसर में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के सानिध्य सम्पन्न हुई जिसका विधिवत उद्घाटन अतिथियों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने एकल अभियान के इन बच्चों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया और अनुशासित खेल की सीख दी।
प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के विजेता बच्चों को पदक एवं शील्ड प्रदान की गई। श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में 100, 200, 400 मीटर की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, कुश्ती, कबड्डी एवं आचार्य- आचार्याजी का योग कार्यक्रम हुआ जिसमें 26 बेटी-बेटे चुने गए। इस अवसर पर संभाग के हरि कथा उपाध्यक्ष देवेंद्र मजेजी, अंचल अध्यक्ष मुरारी लाल गुप्ता, सुनील उपाध्याय, मनीष जैन, सौरभ अग्रवाल, बृज किशोर उपाध्याय, प्रतीक सिंघल, हरि बल्लभ गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, जयंत बक्षी, महेंद्र तोमर एवं पूरी महिला समिति शमिल रहे। इसके अलावा प्रभाग के लखन जी, संभाग के प्रताप जी, संतोष ,अंचल संच के कार्यकर्ता बंधु भगिनी, आचार्य जी एवं आचार्या जी शामिल हुए। शहरके हैप्पी डेज स्कूल के महेंद्र उपाध्याय के दिशा निर्देशन में 6 बसों से एकल अभियान के इन बच्चों के लिए आवागमन की सुविधा प्रदाय की गई। समापन सत्र की अध्यक्षता की श्रीमती विभा रघुवंशी ने एवं सहयोगी महिला अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा बक्षी रही। पुरस्कार वितरण में आए हुए सभी बंधु भगिनी, बच्चे सभी इस कार्य में सहयोगी बने, पत्रकार बंधुओ सहित खेल परिसर के पूरे स्टाफ का सहयोग मिला। सभी के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment