धरती और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए शहर में निकली हार्टफुलनेस रन सफलतापूर्वक हुई संपन्नशिवपुरी- दिल्ली में प्रदूषण का स्तर जिस तेजी से बढ़ रहा है वह गंभीर चिंता का विषय है, एक उदाहरण से समझें कि जब किसी वरिष्ठ चिकित्सक ने यह कहा है कि पहले जब हम फेफड़ों का ट्रीटमेंट करते थे तो लंग्स अंदर से लाल दिखाई देते थे लेकिन आज प्रदूषण के कारण लंग्स मैले दिखाई देते हैं, दिल्ली के प्रदूषण की स्थिति यह है कि औसतन 20 सिगरेट के बराबर का प्रदूषण आम आदमी में देखा जा रहा है, हम हार्टफुलनेस के इस पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में सीआरपीएफ आपके साथ है और साथ मिलकर वृक्षारोपण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करेंगे, यह हार्टफुलनेस रन बढ़ते प्रदूषण से निजात दिलाने में मील का पत्थर साबित होगी। उक्त बात कही सीआरपीएफ सीआईएटी आईजी विक्रम सहगल ने जो स्थानीय कलेक्टर निवास के समीप स्थित हार्टफुलनेस आध्यात्मिक संस्थान के द्वारा आयोजित हार्टफुलनेस रन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबेाधित कर रहे थे।
इस अवसर पर अध्यक्षता रेडक्रास सोसायटी के वाईस चेयरमैन आलोक एम.इंदौरिया ने की जबकि हार्ट फुलनेस केन्द्र प्रभारी सुश्री जया शर्मा मंचासीन रही। इस अवसर पर हार्टफुलनेस आध्यात्मिक संस्थान की मेजबानी में आयोजित पाँच किलोमीटर की दौड़ को सुबह 7:30 बजे अतिथियों के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर फ्लैग पॉइंट हार्टफुलनेस से रवाना किया यहां हार्टफुलनेस रन पार्थ अकेडमी से प्रारंभ होकर माधवचौक, गुरुद्वारा चौराहा, राजेश्वरी रोड, पौहरी चौराहा से पीएस रेसिडेंसी होते हुए वापस हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र, पार्थ अकेडमी पर समाप्त हुई।
पर्यावरण के क्षेत्र में हार्टफुलनेस रन से आएगी जागरूकता: आलोक एम.इंदौरिया
मंच पर आसीन रेडक्रॉस सोसाइटी के वाईस चेयरमैन आलोक एम इंदौरिया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन द्वारा वृक्षारोपण के संबंध में उपस्थित सभी जन समुदाय को प्रेरित किया, उन्होंने कहा कि हार्टफुलनेस के द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में जन जागरूकता को लेकर किया जा रहा यह कार्य अभिनंदनीय है। इससे निश्चित रूप से शहर में पर्यावरण के प्रति कहीं ना कहीं जागरूकता आएगी और लोग वृक्षारोपण के पुण्य कार्य में भागीदार बनेंगे, इससे न केवल शिवपुरी शहर का भला होगा बल्कि इस क्षेत्र में अन्य संस्थाएं भी इससे प्रेरित होकर वृक्षारोपण के कार्य में आगे आएंगी।
मंच पर आसीन रेडक्रॉस सोसाइटी के वाईस चेयरमैन आलोक एम इंदौरिया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन द्वारा वृक्षारोपण के संबंध में उपस्थित सभी जन समुदाय को प्रेरित किया, उन्होंने कहा कि हार्टफुलनेस के द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में जन जागरूकता को लेकर किया जा रहा यह कार्य अभिनंदनीय है। इससे निश्चित रूप से शहर में पर्यावरण के प्रति कहीं ना कहीं जागरूकता आएगी और लोग वृक्षारोपण के पुण्य कार्य में भागीदार बनेंगे, इससे न केवल शिवपुरी शहर का भला होगा बल्कि इस क्षेत्र में अन्य संस्थाएं भी इससे प्रेरित होकर वृक्षारोपण के कार्य में आगे आएंगी।
कार्यक्रम का संचालन पार्थ अकेडमी और द्रोणाचार्य लाइब्रेरी के संचालक आलोक शर्मा ने किया। हार्टफुलनेस संस्था की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी हार्टफुलनेस संस्था केंद्र प्रभारी सुश्री जया शर्मा ने प्रदान की। सुश्री जया शर्मा ने प्राणाहुति आधारित हार्टफुलनेस ध्यान पद्धति, तनाव मुक्ति हेतु शुद्धिकरण की क्रिया, यौगिक ऊर्जा के बारे में बताया साथ ही रिलैक्सेशन एवं ध्यान का अनुभव भी कराया। दौड़ के सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
इन्होंने लिया दौड़ में भाग
इस दौड़ में सभी उम्र के महिला और पुरुष धावकों ने भाग लिया। दौड़ में विभिन्न सरकारी और प्राइवेट शैक्षणिक संस्थाओं सीआईएटी सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएएफ, एनटीपीआई, मेडीकल कॉलेज, बाल शिक्षा निकेतन(छिब्बर), हैप्पीडेज स्कूल, गणेशा ब्लेस्ड, सेंट बेनेडिक्ट, तात्या टोपे स्कूल, एकता पब्लिक स्कूल, ज्ञान स्थली स्कूल, मदर टेरेसा, शा. उत्कृष्ट विद्यालय, प्रज्ञा बाल मंदिर स्कूल, पीजी कॉलेज शिवपुरी एवं विभिन्न सामाजिक संगठन, इनरव्हील क्लब, पतंजलि योगपीठ, मातृशक्ति संगठन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आदि के सदस्यों ने भी इस दौड़ में भागीदारी की।
इस दौड़ में सभी उम्र के महिला और पुरुष धावकों ने भाग लिया। दौड़ में विभिन्न सरकारी और प्राइवेट शैक्षणिक संस्थाओं सीआईएटी सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएएफ, एनटीपीआई, मेडीकल कॉलेज, बाल शिक्षा निकेतन(छिब्बर), हैप्पीडेज स्कूल, गणेशा ब्लेस्ड, सेंट बेनेडिक्ट, तात्या टोपे स्कूल, एकता पब्लिक स्कूल, ज्ञान स्थली स्कूल, मदर टेरेसा, शा. उत्कृष्ट विद्यालय, प्रज्ञा बाल मंदिर स्कूल, पीजी कॉलेज शिवपुरी एवं विभिन्न सामाजिक संगठन, इनरव्हील क्लब, पतंजलि योगपीठ, मातृशक्ति संगठन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आदि के सदस्यों ने भी इस दौड़ में भागीदारी की।
No comments:
Post a Comment