Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 16, 2024

राष्ट्र के विकास एवं विश्वगुरु बनाने के लिए व्यक्ति का विकास जरूरी: निखिलेश महेश्वरी


-सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में आयोजित की गई प्रांतीय बैगपाइपर बैंड प्रतियोगिता

शिवपुरी- राष्ट्र के विकास एवं विश्वगुरु बनाने के लिए व्यक्ति का विकास जरूरी है संत, समाज, और सेना से ही अनुशासन में परिपक्वता आती है गुरुनानक देव जी द्वारा संगत और पंगत का कार्य अनुकरणीय है बिरसा मुंडा द्वारा ईसाईयों द्वारा जनजाति समाज का दमन किया गया साथ ही महेश्वर की महारानी देवी अहिल्याबाई होल्कर जी ने मुगलों द्वारा ध्वस्त मंदिरों एवं इमारतों का जीर्णोद्धार कराया। यह बात विद्याभारती मध्यभारत प्रांत के संगठन मंत्री निखिलेश महेश्वरी द्वारा सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में आयोजित प्रांतीय बैगपाइपर बैंड प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  गुरनाम सिंह डिप्टी कमांडेंट, आईटीबीपी शिवपुरी, मुख्य वक्ता निखिलेश जी महेश्वरी, संगठन मंत्री विद्याभारती मध्यभारत प्रांत, विशिष्ट अतिथि श्री विजय वर्मा, श्रीमती वंदना वर्मा, मनीराम दास जी उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर विभिन्न आकर्षक झांकियों के साथ तात्या टोपे स्मारक से नगर के अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड से होते हुए माधव चौक से गुरुद्वारा से राजेश्वरी मार्ग से होते हुए पथ संचलन निकाला गया। तत्पश्चात बैगपाइपर बैंड प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता दलों को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर गणेश कॉलोनी तथा अंत में सभी के प्रति आभार पवन शर्मा प्रबंधक सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर  गुरुचरण गौड़ शिवपुरी विभाग समन्वयक, कुंजबिहारी चतुर्वेदी शिवपुरी जिला प्रतिनिधि विद्याभारती, सहित जनकल्याण शिवपुरी के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, समस्त छात्र-छात्राएं,आचार्य-दीदी आदि उपस्थित रहे।

घोष पथ संचलन का शहर में हुआ पुष्प वर्षो कर भव्य स्वागत

विद्याभारती द्वारा गुरूनानक, विरशा मुण्डा एवं देवी अहिल्या बाई की जयंती के शुभ अवसर पर विद्यापीठ  शारदा विहार भोपाल एवं रायसेन की बहिनों के द्वारा शिवपुरी में बैक पाईपर घोष पथ संचलन शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला घोष संचलन तात्याटोपे प्रांगण से प्रारंभ होकर अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड़, गांधी चौक, माधव चौक होते हुए गुरूद्वारा पहुंचा जहां से राजेश्वरी रोड़ होते हुए पुन: तात्याटोपे समाधि स्थल पहुंचा। भैया बहिनों द्वारा निकाले गए पथ संचलन का शहर वासियों ने पुष्पा वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर अस्पताल चौराहे पर झांकियां सजाई गई।

No comments:

Post a Comment