Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 11, 2024

रेल्वे ओवरब्रिज निर्माण के चलते मार्ग किया बंद, यातायात परिवहन का मार्ग बदला


शिवपुरी-
शहर में इन दिनों ग्राम सिंहनिवास रोड़ पर बस स्टैण्ड के आगे रेल्वे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है इसे लेकर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा रेल्वे क्रॉसिंग पर आवागमन का मार्ग बंद करते हुए यातायात परिवहन का मार्ग बदल दिया गया है जिसके चलते अब आमजन को पोहरी रोड़ मार्ग के स्थान पर नई पुलिस लाईन मार्ग से रेल्वे स्टेशन व अन्य स्थानों की ओर जाने-जाने की व्यवस्था रहेगी।

यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने बताया कि इन दिनों मुख्य बस स्टैण्ड के आगे रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते बस स्टैंड से रेलवे क्रासिंग तक का मार्ग बंद किया जा रहा है जिन वाहन चालकों को रेलवे स्टेशन एवं पोहरी जाना है, वह होटल कमला हेरिटेज पुरानी पुलिस लाइन होते हुए रेलवे स्टेशन एवं पोहरी जाएंगे। इस मार्ग पर सुबह 7 बजे से रात्रि 11 तक हैवी व्हीकल प्रतिबंधित रहेंगे। यह डायवर्सन दिनांक 13-12-2024 को सुबह 6 से लागू किया जा रहा है जो की एक महीने तक रहेगा, अगर इस पर जाम की स्थिति निर्मित होती है तो इसे वन-वे भी किया जा सकता है। यातायात विभाग के साथ निर्माण एजेंसी ने भ्रमण कर यह रास्ता प्रस्तावित किया है। यातायात प्रभारी के साथ ब्रिज निर्माण एजेंसी के अधिकारी जे.एस.यादव कार्यपालन यंत्री सेतु संभाग ग्वालियर एवं शुभम गुप्ता डायरेक्टर शुभम कंस्ट्रक्शन शिवपुरी अभी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment