Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 10, 2024

नशा मुक्ति को लेकर ग्राम विकास माताटीला समिति जंगीपुर ने दिया संदेश


शिवपुरी-
मध्यप्रदेश जनपद परिषद के माध्यम से संस्था ग्राम विकास माता टीला समिति जंगीपुर के द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रीराम लाल लोधी, काशीराम लोधी, विमल, वालदेव, हरिराम लोधी, अंकेश गौ सेवक, मुलायम सिंह लोधी, जगदीश पाल, अरविंद लोधी, मनोज लोधी, सुनील लोधी, कमल सिंह लोधी, वीरेंद्र सिंह, बीरन लोधी, रमेश सरपंच, मुलायम सिंह लोधी, दिनेश केवट, कमलेश लोधी, राम लखन लोधी, रामजीलाल लोधी, नरेंद्र लोधी आदि लोगों ने नशा मुक्ति की शपथ ली और आगामी जीवन भर  तक हम सब जल को साक्षी मानते हुए शपथ ली कि हम कभी भी जीवन में मांसाहारी भोजन, मांस, मछली का सेवन नहीं करेंगे, हम बीड़ी, तंबाकू, गुटखा, शराब, गांजा, मादक पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे। इस अवसर पर समाजसेवी अमर सिंह यादव सरपंच, हिरदेश यादव, श्रीमती ममता जैन, कुमारी साध्वी किरण, देवी शंकर शर्मा आदि ने नशा मुक्ति के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment