---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, December 10, 2024

प्लेबैक सिंगर शान,पपोन और नीति जैन ने दी जिया की गजलों को आवाज



शिवपुरी-
युवा गजलकार और सिने गीतकार सुभाष पाठक जिया की गजलें तालीम म्यूजिक कम्पनी के जश्ने गजल एल्बम में शामिल हुई हैं। इस प्रोजेक्ट हेड 'आया तेरे दर पे दीवानाÓ और सारेगामा फेम सिंगर मुहम्मद वकील हैं। जिया की दो गजलें हमें डर लगता है और मुझको महसूस हुई तेरी कमी शाम के बाद को प्लेबैक सिंगर शांतनु मुखर्जी शान, नीति जैन और पपोन ने गाया है। इस पूरे एल्बम का संगीत निर्देशन फेमस संगीतकार साजिद वाजिद ने किया है।

तालीम म्यूजिक कम्पनी के इस गजल एल्बम जश्ने गजल को बहुत पसंद किया जा रहा है। इसमें उस्ताद अहमद मुहम्मद हुसैन, कविता कृष्णमूर्ति हरिहरन, अनूप जलोटा और मुहम्मद वकील की गाईं गजलें भी शामिल हैं। इससे पहले सुभाष पाठक 'जियाÓ फिल्म एन.आर.आई.वाइफ.फिल्म के लिए 'बहकने का बहानाÓ और टाइम्स ऑफ इंडिया का कोविड एंथम 'उम्मीद रखो हम जीतेंगेÓ गीत लिख चुके हैं जो काफी चर्चित रहे है। इसके अलावा गायक शिखा माथुर, अहमद रजा, राखी चटर्जी, मोहसिन खान, अजहर मेवान, आस्था दीपाली ने भी जिया के गीतों गजलों को आवाज दी है। सुभाष पाठक 'जियाÓ ने बताया कि वह अन्य कई प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं।  2025 में उनके कुछ गीत फिल्म्स और एल्बम में आपको सुनने को मिलेंगे। Óजिया'की इस उपलब्धि पर उनके चाहने वालों ने खुशी का इजहार किया है।

No comments: