शिवपुरी- वैश्य समाज के विभिन्न घटकों को एक मंच पर लाने के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य परिचय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन आगामी 22 दिसम्बर को स्थानीय शगुन वाटिका परिसर में आयोजित होने जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में विवाह योग्य युवक-युवतियों के पंजीयन हों इसे लेकर अभा अग्रवाल वैश्य परिचय सम्मेलन के द्वारा रजिस्टे्रशन के साथ फार्म जमा करने की अपील की गई है।अ.भा. अग्रवाल, वैश्य, परिचय सम्मेलन के संयोजक मोहन मधुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 22 दिसम्बर को स्थानीय शगुन वाटिका नवग्रह मंदिर पर आयोजित होने वाले विशाल परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका में प्रत्याशियों के फोटो सहित बायोडाटा प्रकाशित किए जाने है, इसके लिए शीघ्र ऐसे विवाह योग्य युवक-युवती अपना परिचय देने के लिए आवश्यक रूप से फार्म जमा कर अपना बायोडाटा प्रदान करें ताकि स्मारिका में प्रकाशित किए जा सके। इस स्मारिका प्रकशन के माध्यम से ही घर बैठे सुयोग्य वर-वधु चुनने के सुअवसर का समाजजनों को प्राप्त हो सकेगा।
इसके लिए अपील करते हुए अभा अग्रवाल परिचय सम्मेलन कार्यक्रम संयोजक मोहन मधुर गुप्ता ने बताया कि इस सम्मेलन में सभी प्रकार की प्रविष्टिया एकत्रित हो रही है जिनमें हर आय, वर्ग एवं हर शिक्षा वर्ग के अलान विधवा, विद्युर, तलाक शुदा, दिव्यागं प्रत्याशियों के संबंध में तय करने में सुविधा मिल सकेगी, इसलिए पंजीयन फार्म सम्मेलन के कार्यालय (कोहिनूर हौजरी) नवग्रह मंदिर के सामने अथवा महादेव हौजरी (गौरव गुप्ता) राधा रानी सेवा समिति महादेव मार्केट शिवपुरी पर जमा कर सम्मेलन का लाभ उठाएँ।
No comments:
Post a Comment