Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 24, 2025

एबीवीपी के खेलो भारत आयाम द्वारा नगर खेल कुंभ का हुआ शिवपुरी में आयोजन



शिवपुरी-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के आयाम खेलो भारत के द्वारा शिवपुरी शहर के खिलाडिय़ों के लिए नगर खेल कुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें शूटिंग, एथलेटिक्स, फुटबॉल, बेडमिंटन, हॉकी, जूडो, मलखंभ व योग की प्रतियोगिताएं श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में आयोजित हुई, इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय, शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ मुख्य रुप से उपस्थित रहे, सभी प्रतिभागी खिलाडयि़ों को सर्टिफिकेट, शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एबीवीपी नगर मंत्री विक्रम गुर्जर ने बताया कि देशभर में एबीवीपी की खेलो भारत गतिविधि के तहत नगर खेल कुंभ का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन प्रत्येक गांव कस्बों तक हो रहें है, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन किया, उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में शहर का नाम देश-विदेश की बड़ी प्रतियोगिताओं में करेंगे, ऐसी आशा है। कार्यक्रम की सराहना करते हुए एसपी श्री राठौड़ ने कहा कि ऐसे आयोजन खेल और खिलाडिय़ों के लिए बहुत आवश्यक हैं। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय ने कहा कि यहां आकर ऐसा लगा है कि मानो देश में दो कुंभ चल रहे है, एक प्रयाग में महाकुंभ और खेलों के मैदानों में खेल कुंभ के आयोजन चल रहे, उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर अनेकों उदाहरण से खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया, सभी विजेता खिलाडिय़ों को मैडल शील्ड व प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाडिय़ों को सर्टिफिकेट दिए गए, बड़ी संख्या में सभी खेलों में खिलाडिय़ों ने सहभागिता की। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ता खिलाडिय़ों के अभिभावक समेत खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।

कुं.सुभद्रांगी सिंह सिकरवार (चकोर) जीता 800 मीटर रेस में सिल्वर मैडल

इसी क्रम में अभाविप द्वारा आयोजित नगर खेल महाकुंभ में 9 वर्षीय कुं. सुभद्रांगी सिंह सिकरवार (चकोर) भी शामिल हुई और उन्होंने भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित श्रीमंत माधव राव सिंधिया खेल परिसर में नगर खेल कुंभ ओपन प्रतियोगिता की 800 मीटर रेस में भाग लिया और यहां सभी प्रतिभागियों के बीच मुकाबला करते हुए प्रतिभा का प्रदर्शन कर कुं.चकोर ने सिल्वर मेडल (रजत पदक) जीतकर अंचल शिवपुरी में अपना नाम रोशन किया। बताना होगा कि मेडीकल कॉलेज में पदस्थ डॉ.प्रदीप सिंह सिकरवपार की होनहार पुत्री है जो विभिन्न एथलीट प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अंचल शिवपुरी का नाम रोशन कर रही है। इसी क्रम में खेल परिसर में आयोजित एथलीट प्रतियोगिता में भी कुं.चकोर ने सिल्वर मैडल हासिल किया।

No comments:

Post a Comment