Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 24, 2025

विश्व शांति की कामना के साथ जानकी सैनिक ने की साइकिल यात्रा


शिवपुरी।
जन कल्याण और विश्व शांति कामना के साथ लगातार हर घर सुंदरकांड घर-घर सुंदरकांड के उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ रही अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन द्वारा विश्व शांति के प्रयास में एक और अनोखी पहल की है। इस बार जानकी सैनिक द्वारा साइकिल यात्रा के माध्यम से विश्व शांति की कामना माता जानकी से की है, यह यात्रा शिवपुरी के मां जानकी लव कुश पार्क से आरंभ होकर गुना टेकरी सरकार हनुमान जी मंदिर तक पहुंची। रास्ते भर जानकी सैनिक जगदीश सोनी का लोगों ने पुष्प वर्षा माला पहनकर और जानकी माता के जयकारे लगाकर स्वागत अभिनंदन किया। जानकी सैनिक द्वारा सभी को हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया गया। जानकी सेना संगठन की इस अनूठी पहल की शहर भर में चर्चा रही, सोशल साइट के माध्यम से भी सुबह से शाम तक लोगों ने इस कार्य की खूब सराहना की।

No comments:

Post a Comment