---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 19, 2025

एसपी ने पुलिस कन्ट्रॉल रूम में ली क्राईम मीटिंग


अपराधों की समीक्षा करते हुये दिए आवश्यक दिशा निर्देश

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन राठौड़ एंव अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व्दारा समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ पुलिस कन्ट्रॉल रूम में क्राइम मीटिंग ली गयी। क्राइम मीटिंग में एसपी के द्वारा अपराधों की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।

इन निर्देशों के तहत थाने में आने वाले फरियादी से अच्छा व्यवहार करेंगे एवं गंभीरता से उनकी समस्या को सुनकर उचित कार्यवाही करेंगे, चिन्हित एवं गंभीर अपराधों में कार्यवाही करते हुये ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी कर निराकरण करेंगे, एसीएसटी के प्रकरणों मे तत्काल कार्यवाही करेँगे, महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुये पीड़िता को तत्काल पुलिस सहायता पहुंचाऐंगें एवं आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे, थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों स्मैक,गांजा, जुआ, सट्टा आदि पर पूर्णत: प्रतिबंध लगायेंगे, थाना क्षेत्र में शांती व्यवस्था बनाये रखने के लिए असमाजिक तत्वों पर कर्यवाही करेंगे, बारन्टीयों को गिरफ्तार कर अधिक से अधिक वारंट तामिल करायेंगे, सी.एम हेल्पलाईन एंव जनसुनवाई की शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उचित कार्यवाही करेंगे,  ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालक-बालिकाओं की दस्तयावी सुनिश्चित करेंगे, 

भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता की धारा 107 के तहत अपराधियों व्दारा अपराध से अर्जित सम्पति को न्यायालय से अटैच कराया जाना सनिश्चित करें, आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे, हिस्ट्रीशीटर, गुंडा-बदमाश एवं जिलाबदर के आरोपियों की समय-समय पर चेकिंग करेंगे, स्कूल एवं कोचिंग संस्थानों के आसपास पुलिस व्दारा प्रतिदिन भ्रमण किया जाये, सभी थाने एक साथ कॉम्बिंग गस्त करेंगे एवं कॉम्बिंग गस्त के दौरान स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, गुंडा- बदमाश, जिला बदर के आरोपी आदि को चेक करेंगे एवं अधिक से अधिक वारंट तामील कराएंगे साथ ही होटल,ढावों को भी चेक करेंगे।

No comments:

Post a Comment