---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, February 18, 2025

रेड कारपेट थीम पर समाजसेवी संस्था अग्रोदयल महिला मंडल की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन



मण्डल प्रभारी बने रेणु अग्रवाल,  महामंत्री सीमा गुप्ता, प्रचार की कमान सपना बंसल को दी जिम्मेदारी

शिवपुरी- मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के संरक्षण में संचालित समाजसेवी संस्था अग्रोदय महिला मंडल की नवीन कार्यकारिणी का गठन गत दिवस रेट कारपेट थीम पर किया गया। इस दौरान इस नवीन कार्यकारिणी का यह सत्र 2025 तक रहेगा जिसमें प्रमुख रूप से जिम्मेदारियों के लिए श्रीमती रेणु अग्रवाल को मण्डल प्रभारी जबकि महामंत्री श्रीमती सीमा गुप्ता व प्रचार की कमान श्रीमती सपना बंसल को दी गई, इसके साथ ही इस कार्यकारिणी विस्तार में संगठनात्मक रूप से शामिल करते हुए अन्य पदाधिकारियो में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती रीता गुप्ता,  श्रीमती सविता बंसल, उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा गुप्ता, सहमंत्री- श्रीमती ज्योति अग्रवाल को नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी गठन के दौरान कार्यक्रम संचालन श्रीमती शिखा मंगल ने किया। 

इसके साथ ही मण्डल प्रभारी श्रीमती रेणु अग्रवाल के द्वारा मंडल के सत्र 2024 की वर्ष भर की गतिबिधियों की रूपरेखा और लेखा जोखा सभी के समक्ष रखा गया जिस पर सभी ने प्रसन्नता जताई और मिलकर कार्य करने का संकल्प दोहराया। इसके अलावा कार्यकारिणी गठन के मण्डल में 11 नये सदस्यों का भी आगमन हुआ जिनका स्वागत फूलो के टियारा पहनाकर किया गया। इस अवसर पर कई मनोरंजक गेम आदि खिलाए गये, जिसमें समाज से संबंधित कुछ प्रश्र भी पूछे गये। इन प्रतियोगिताओं में विजेता के रूप में श्रीमती रश्मि सिंघल, श्रीमती शिल्पी गोयल व श्रीमती रेणु जैन रही जबकि प्रीति अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल व सीमा गुप्ता भी विजयी प्रतिभागी बनी। कार्यक्रम सहभागिता पर कार्यकारिणी सदस्यों में श्रीमती श्वेता अग्रवाल, श्रीमती शिल्पी गोयल, श्रीमती अर्चना जैन, श्रीमती अन्नू जैन, श्रीमती वीनू गुप्ता, श्रीमती रश्मि जैन, श्रीमती सिंपल गोयल, श्रीमती रेणु जैन, श्रीमती वर्षा जैन, श्रीमती अंजना जैन, श्रीमती रिंकी सिंघल, श्रीमती वर्षा सुनील जैन, श्रीमती अनीता जैन, श्रीमती शिखा जैन सहित पूर्व पदाधिकारी श्रीमती अनीता बिन्दल, श्रीमती दीपिका जैन, श्रीमती शिल्पी बंसल, श्रीमती मोनिका सिंघल, श्रीमती गीता बिन्दल आदि के साथ करीब आधा सैकड़ा से अधिक सदस्यों की उपस्थिति रही। अग्रोदय महिला मण्डल अग्रवाल समाज का एक सक्रिय ग्रुप है जो समय-समय पर सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियाँ करता रहता है।

No comments:

Post a Comment