शिवपुरी-थाने पर सूचना मिली कि एक लडका उम्र करीब 5 साल इमामवाडा पर खडा है जो अपना नाम पता नहीं बता पा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाने से उनि सपना रावत, प्रआर सुरेन्द्र दुबे, प्रआर अजय शर्मा, आर.शिवम सिंह को तत्काल मौके पर भेजा गया और बच्चे को साथ थाना लाया गया तथा मोहल्लों में जाकर पतारसी की गई तो एक महिला निवासी गोविन्द नगर पुरानी शिवपुरी की मिली उसने बताया कि मेरा बच्चा दिन के 11 बजे से कहीं चला गया है जिसको मैं ढूंढ रही हूं। उसकी मां एवं पडौसी को थाना लेकर आये और बच्चे की पहचान किया बच्चों को उसकी मां को सुपुर्द किया। इस कार्यवाही में निरी.रत्नेश सिंह, उनि. जे.बी. सिंह, उनि सपना रावत, प्रआर सुरेन्द्र दुबे, प्रआर अजय शर्मा, आर. शिवम सिंह थाना देहात की मुख्य भूमिका रही।
थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी- बीती 9 फरवरी को थाना गोवर्धन पर फरियादी ने अपनी नाबालिक भतीजी के 07 फरवरी को कही घर से बिना बताये चली जाने और शंका बादल आदिवासी निवासी भटपुरा थाना पनिहार पर जताई, रिपोर्ट पर थाना गोवर्धन पर अपराध क्रमांक 07/2025 धारा 137 (2) बीएनएस का कायम कर अपहृत नावालिक लडकी की तलाश पतारसी की गई। इसी क्रम में 13 फरवरी को अपहृत को मोहना बस स्टेण्ड से दस्तयाव किया गया, बरामद नाबालिक लडकी के महिला अधिकारी से धारा 180 बीएनएसएस के कथन कराये एवं न्यायालय द्वारा धारा 183 बीएनएसएस के कथन कराये कथनों में नाबालिक लड़की ने बताया कि बादल आदिवासी पुत्र मेवाराम उम्र 20 साल निवासी भटपुरा मुझे अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया और मेरे साथ बलात्कार किया। जिससे प्रकरण में धारा 64 (2) (एन) बीएनएस, 5 एल/6 पाक्सो एक्ट इजाफा की गई। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा नाबालिक लड़कियों के साथ अपराध करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये है। उक्त निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मूले के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पोहरी सुजीत भदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में टीम घटित कर आरोपी बादल आदिवासी को भटपुरा थाना पनिहार से 8 घन्टे के भीतर गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गोवर्धन उनि रविन्द्र सिंह कुशवाह, सउनि जण्डेल सिंह, प्रआर.बीरेन्द्र सिंह, आर.अतेन्द्र जादौन आर. अजय रावत, आर. शैलेन्द्र धाकड, आर. अजीत, आर. नरेन्द्र धाकड, का सराहनीय योगदान रहा।
थाना पिछोर पुलिस ने मुस्कान ऑपरेशन के तहत कार्यवाही कर अपहृता को किया बरामद
शिवपुरी- बीती 30.01.25 को थाना पिछोर क्षेत्रांतर्गत फरियादी निवासी ग्राम सेमरी थाना पिछोर ने रिपोर्ट की कि मेरी लड़की बिना बताये घर से कही चली गई, जिसकी तलाश करने पर नहीं मिली, जिस पर से पुलिस ने अपराध क्रमांक 53/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में मुस्कान ऑपरेशन के तहत पिछोर पुलिस व्दारा सक्रीयता से त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहर्ता की तलाश की गई एवं मुखबिर सूचना से ग्राम चिनोद थाना करैरा में तलाश करने पर अपहृता को पुलिस व्दारा विधिवत दस्तयाब किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, सउनि दीनदयाल शर्मा, आर. धर्मेन्द्र लोधी, आर. बचान सिंह तोमर, एनआरएस वीरवती विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment