शिवपुरी। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में कैंसर विभाग द्वारा अधिष्ठाता डॉक्टर डी परमहंस के मार्गदर्शन में डॉक्टर धीरेंद्र सचान के नेतृत्व में कैंसर रोग विभाग द्वारा कैंसर रोग के शीघ्र निदान एवं उपचार एवं कैंसर की रोकथाम पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि द्वारा की गई। इसी के साथ अस्पताल में मरीजों को फल वितरण भी किए गए।
चिकित्सालय अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि ने विश्व कैंसर दिवस के मनाए जाने के कारण तथा उद्देश्यों से उपस्थित छात्र छात्राओं को परिचित कराया। उन्होंने बताया कि विश्व कैंसर दिवस को यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल द्वारा वर्ष 2000 से प्रारंभ किया गया। यह प्रति वर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना, इसकी रोकथाम,पहचान और उपचार को बढ़ावा देना तथा इस बीमारी से जुड़े मिथकों को दूर करना है।यह दिन हमें याद दिलाता है कि सामूहिक प्रयासों से कैंसर के खिलाफ जंग को जीता जा सकता है।
इसके साथ ही कैंसर रोग विभाग के विभागध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र सचान ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर स्कूलो, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही डॉक्टर धीरेंद्र सचान ने बताया कि 2021 से अब तक मेडिकल कॉलेज में विभाग की शुरुआत हुई है तब से लगभग 9000 कैंसर मरीजों को ओपीडी में परामर्श दिया गया है एवं 2500 से अधिक मरीजों को कीमोथेरेपी दी जा चुकी है, 2500 से अधिक नए मरीजों में कैंसर की पहचान ओपीडी में की गई है एवं उपचार किया गया है मेडिकल कॉलेज शिवपुरी जिले सहित अंचल भर के मरीजों का उपचार आयुष्मान के साथ-साथ निशुल्क किया जा रहा है।
इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर डाला प्रकाश
ये हैं कैंसर के लक्षण
- निगलने में कठिनाई या लगातार अपच
- बॉवल या ब्लैडर हैबिट्स में बदलाव
- लगातार खांसी
- त्वचा में परिवर्तन
- दर्द
- अचानक वजन घटना
- थकान
कैंसर से बचाव के उपाय
- अपने परिवार के स्वास्थ्य इतिहास को जानें और अनुशंसित कैंसर जांच करवाएं ...
- तम्बाकू का प्रयोग न करें ...
- अपनी त्वचा को धूप से बचाएं ...
- पौधे आधारित आहार खाएं ...
- शराब से बचें या सीमित मात्रा में पिएं ...
- स्वस्थ वजन बनाए रखें और शारीरिक रूप से सक्रिय रहें ...
- सुरक्षित सेक्स करें और जोखिम भरे व्यवहार से बचें
इस दौरान विभागाध्यक्ष डॉक्टर अपराजिता तोमर, विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रीति निगोटिया , डॉक्टर मुकेश मित्तल, डॉक्टर राजेन्द्र पवैया, डॉक्टर रश्मि तोमर, डॉक्टर मानबहादुर राजपूत, सहायक पीआरओ राहुल अष्ठाना सहित कॉलेज के समस्त वरिष्ठ सीनीयर, जूनियर डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ एमबीबीएस छात्र - छात्राऐं उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. लविना रजानी ने किया।
No comments:
Post a Comment