शिवपुरी - थाना प्रभारी बम्हारी उनि धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर मय आर.चालक जसवंत सिंह के मय शासकीय वाहन के कंट्रोल रुम शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक की क्राईम मीटिंग में उपस्थित होकर बाद वापस थाना जा रहे थे, तभी बिलूखो कट नेशनल हाईवे पर पहुचकर देखा तो एक अज्ञात व्यक्ति रोड किनारे मोटर सायकिल के पास पड़ा हुआ है जिसके पास में जाकर देखा तो उसके सिर में चोट होकर खून बह रहा था तब थाना प्रभारी बम्हारी द्वारा तप्तरता दिखाते हुये थाना सुभाषपुरा बल को बुलवाकर थाना सुभाषपुरा बल की मदद से अज्ञात घायल व्यक्ति को बेहोसी की हालात में एम्बूलेंस से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय शिवपुरी भेजा गया।
थाना बदरवास पुलिस ने 10 माह से अपहृत नाबालिक बालिका को किया बरामद
शिवपुरी-पुलिस महानिदेशक भोपाल म.प्र. द्वारा नाबालिक अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा जिला शिवपुरी में ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत नाबालिक बालक/बालिका की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास को टीम गठित कर अपहृत नाबालिक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया।
जानकारी के अनुसार बीती 27 जून 24 को फरियादिया निवासी आमखेडा बदरवास द्वारा अपनी लड़की उम्र 15 साल 09 माह की दिनांक 16.05.2024 को सुबह 09.00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट लेख कराई थी। जिस पर से अप.क्र.216/2024 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। अपराध कायमी के उपरांत आज तक अपहृत बालिका की दस्तयाबी के प्रयास अनेक स्थानों पर किये गये। पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड़ जिला शिवपुरी द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी बदरवास को आवश्यक निर्देश दिये गये। थाना प्रभारी विकास यादव द्वारा अपहृत नाबालिक की दस्तयाबी हेतु टीम गठित की गई। उक्त टीम को 18 फरवरी को अपहृत बालिका की तलाश हेतु टीम बरवटपुरा, शमशाबाद जिला विदिशा भेजी गई। उक्त टीम द्वारा 19 फरवरी 25 को लगभग 10 माह से अपहृत बालिका को विधिवत दस्तयाब किया गया। उक्त बालिका की बरामदगमी में थाना प्रभारी विकास यादव, उनि रंगलाल मेर, उनि नोबेल खेस, सउनि राकेश शिवहरे, प्रआर.सुरेन्द्र राय, प्रआर. शैतानसिंह, आर. नेपालसिंह भील का सराहनीय योगदान रहा।
आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने वाले आरोपी को मात्र 4 घंटे में किया गिरफ्तार
शिवपुरी- बीती 15 सितम्बर 24 को सूचनाकर्ता बबलू लोधी पुत्र नवल सिंह लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम पिपरौदा आलम की रिपोर्ट पर से मर्ग क्रमांक 26/24 धारा 194 बीएनएसएस का कायम किया जाकर दौराने समस्त जांच से प्रथम दृष्टया में मृतक जयंत कुमार लोधी द्वारा मृतक की पत्नि साक्षी लोधी एवं मृतक जयंत कुमार लोधी के ससुराल वाले ससुर हेमराज लोधी मृतक की सास देशवती लोधी, साला नितिन लोधी एवं ससुर हेमराज का मौसिया करन लोधी निवासी रमपुरा, मृतक का चचिया ससुर राजाराम लोधी निवासी रमपुरा मृतक का ममिया ससुर महेन्द्र लोधी राजपुर वाला, मृतक की पत्नि की बहिन नैंसी का ससुर रायसिंह लोधी निवासी भाग गांव वाले द्वारा मृतक की मारपीट करना एवं मानसिक रूप से प्रताडित करना एवं इन्ही लोगों की वजह से आहत होकर मृतक द्वारा आत्महत्या करना पाया जाने से अपराध क्रमांक 34/25 धारा 108,3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन मे एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में आरोपीयो को तत्काल पकडऩे हेतु टीम बनायी गई और गत दिवस आरोपी हेमराज पुत्र इमरत सिंह लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम रमपुरा थाना पिछोर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक नीतू सिंह, एवं उनि अजय सिंह पटेल, सउनि शेख मेहबूब, प्रआर कदम सिंह, आरक्षक चन्द्रभान सिंह, आरक्षक योगेन्द्र सिंह, आरक्षक सर्वेश शर्मा, आरक्षक बृजेश माहौर, आरक्षक मुरारीलाल आरक्षक मनीष निगम शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment