---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, February 19, 2025

मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के लिए नई दिशा प्रदान करेगा मासिक परिचय सम्मेलन : श्रीमती रेणु अग्रवाल


प्रथम मासिक परिचय सम्मेलन में किए गए सफल मंच संचालन को समाजजनों ने सराहा

शिवपुरी- मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के द्वारा आयोजित मासिक परिचय सम्मेलन समाज को नई दिशा प्रदान करेगा और इससे समाज सर्वहारा वर्ग लाभान्वित होगा जिसमें नव युवक-युवतियों के लिए प्रतिमाह खुला मंच मिल सकेगा और वह अपने मन मुताबिक वर-वधु की तलाश पूरी कर सकेंगें, इस आयोजन की रूपरेखा मध्यदेशीय अग्रवाल समाज व अग्रवाल मित्र मण्डल के द्वारा संयुक्त रूप से जो पहल की गई है वह प्रशंसनीय है। 

मासिक परिचय सम्मेलन को लेकर यह विचार प्रकट किए परिचय सम्मेलन का संचालन कर रही श्रीमती रेणु अग्रवाल ने जिन्होंने अग्रवाल समाज के प्रथम परिचय सम्मेलन कार्यक्रम का सफल संचालन किया जिसकी उपस्थित समाजजनों के द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई और इस पूरे आयोजन में बेहतर मंच संचालन के रूप में सराहा गया। इस दौरान कार्यक्रम में मध्यदेशीय अग्रवल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता (तिघरी वाले), महामंत्री विकास अग्रवाल सहित कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोगी पूर्व पार्षद गणेश गुप्ता, समाज की महिला महामंत्री श्रीमती दीपा बंसल, समर्थ गुप्ता के द्वारा भी संयुक्त रूप से किया गया।

No comments: