शिवपुरी/पिछोर। जिले के पिछोर में गुरूवार के रोज हनुमान बाग कॉलोनी में निवासरत पटवारी के यहां दोपहर लगभग 11 बजे लोकायुक्त की टीम ने छापा मार कर पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।जानकारी के अनुसार फरियादी शंकर लोधी निवासी छिरवाहा ने 11 फरवरी 2025 को लोकायुक्त कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया था कि हलका पटवारी द्वारा वसीयत के आधार पर नामांतरण एवं दो रजिस्ट्री कराई थी। एक छोटे भाई एवं एक पत्नी के नाम से जिसके नामांतरण के एवज में पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी। इसके उपरांत लोकायुक्त टीम ने उसका सत्यापन कराया जो सही पाया गया तथा 25000 रुपए पर बात पक्की हो गई तथा रूपये 2000 फरियादी ने पटवारी को उसी टाइम पर दे दिए थे और 23000 रुपए लेते हुए आज लोकायुक्त की टीम ने हल्का पटवारी दिग्विजय सिंह परिहार को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा। पटवारी दिग्विजय परिहार ने रिश्वत के पैसे अपने हाथ में लेकर अपने दूसरे साथी पहलाद वर्मा पटवारी जो एक ही मकान में रहता है को पकड़ा दिए। तब लोकायुक्त की टीम ने उसको भी गिरफ्तार किया । लोकायुक्त टीम में डीएसपी विनोद सिंह कुशवाहा, निरीक्षक राजमोहन सिंह नरवरिया, बलराम सिंह राजावत, प्रधान आरक्षक नेतराम राजोरिया, प्रधान आरक्षक हेमंत शर्मा, प्रधान आरक्षक जसवंत शर्मा, आरक्षक सुरेंद्र सिंह सेमल, रक्षक प्रशांत सिंह, आरक्षक प्रमोद सिंह तोमर, चालक बलवीर सिंह एवं विशंभर सिंह भदोरिया उपस्थित रहे।
शिवपुरी/पिछोर। जिले के पिछोर में गुरूवार के रोज हनुमान बाग कॉलोनी में निवासरत पटवारी के यहां दोपहर लगभग 11 बजे लोकायुक्त की टीम ने छापा मार कर पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।जानकारी के अनुसार फरियादी शंकर लोधी निवासी छिरवाहा ने 11 फरवरी 2025 को लोकायुक्त कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया था कि हलका पटवारी द्वारा वसीयत के आधार पर नामांतरण एवं दो रजिस्ट्री कराई थी। एक छोटे भाई एवं एक पत्नी के नाम से जिसके नामांतरण के एवज में पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी। इसके उपरांत लोकायुक्त टीम ने उसका सत्यापन कराया जो सही पाया गया तथा 25000 रुपए पर बात पक्की हो गई तथा रूपये 2000 फरियादी ने पटवारी को उसी टाइम पर दे दिए थे और 23000 रुपए लेते हुए आज लोकायुक्त की टीम ने हल्का पटवारी दिग्विजय सिंह परिहार को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा। पटवारी दिग्विजय परिहार ने रिश्वत के पैसे अपने हाथ में लेकर अपने दूसरे साथी पहलाद वर्मा पटवारी जो एक ही मकान में रहता है को पकड़ा दिए। तब लोकायुक्त की टीम ने उसको भी गिरफ्तार किया । लोकायुक्त टीम में डीएसपी विनोद सिंह कुशवाहा, निरीक्षक राजमोहन सिंह नरवरिया, बलराम सिंह राजावत, प्रधान आरक्षक नेतराम राजोरिया, प्रधान आरक्षक हेमंत शर्मा, प्रधान आरक्षक जसवंत शर्मा, आरक्षक सुरेंद्र सिंह सेमल, रक्षक प्रशांत सिंह, आरक्षक प्रमोद सिंह तोमर, चालक बलवीर सिंह एवं विशंभर सिंह भदोरिया उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment