शिवपुरी- आगामी 3 मार्च को कै.श्रीमंत राजमाता माधवीराजे सिंधिया स्मृति में एथलीट खिलाडिय़ों बालक-बालिकाओं के लिए राज्य स्तरीय 60वीं यूथ अंडर प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय शिवपुरी स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में किया जा रहा है।जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन अध्यक्ष विजय शर्मा व सचिव संजय शर्मा ने बताया है कि जिला मुख्यालय शिवपुरी पर मप्र की बालक-बालिकाओं के लिए इस बार राज्य स्तरीय 60वीं यूथ अंडर प्रतियोगिता का आयोजन कै.राजमाता श्रीमंत माधवी राजे सिंधिया की स्मृति में 3 मार्च को किया जा रहा है। मध्यप्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा कै.राजमाता श्रीमंत माधवी राजे सिंधिया की स्मृति में यह 60 वी यूथ अंडर 18 प्रतियोगिता का आयोजन 3 मार्च को श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में करना तय हुआ है।
इस संबंध में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शर्मा और सचिव संजय शर्मा ने ने बताया कि एथलीट खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को चयनित कर बिहार राज्य के पटना में 10 से 12 मार्च तक होने वाली राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा। सभी एथलीट खिलाडिय़ों से इस प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान एथलेटिक्स एसोसिएशन जिला शिवपुरी के द्वारा किया गया है।
No comments:
Post a Comment