---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 5, 2025

पोहरी में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एनएमओपीएस संगठन ने तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन


शिवपुरी/पोहरी-
शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु एवं प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के आह्वान पर अधिकारी कर्मचारियों ने वरिष्ठता सह पुरानी पेंशन बहाली हेतु एन. एम. ओ. पी. एस.के जिला अध्यक्ष भरत सिंह धाकड़ के नेतृत्व में तहसीलदार निशा भारद्वाज को शुक्रवार शाम 6 बजे ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन कार्यक्रम में भरत सिंह धाक?,अवधेश सिंह तोमर, बलबीर सिंह तोमर,शिवकुमार श्रीवास्तव,अमरसिंह कुशवाह,पुरुषोत्तम अंगोलिया, रामगोपाल सोनी,हेमंत भार्गव,सहित विभिन्न विभागों के सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए। इस दौरान जिला अध्यक्ष भरत सिंह धाकड़ ने बताया कि ना तो एनपीएस और ना ही यूपीएस कर्मचारियों के हित में है। यह तो कर्मचारियों के साथ छलावा है। हम सब कर्मचारी इन दोनों पेंशन योजना का विरोध करते हैं। कर्मचारियों को अविलंब पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किया जाए ताकि सेवानिवृत्त उपरांत उनका बुढ़ापा चैन से गुजर सके।

No comments:

Post a Comment