शिवपुरी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वी जयंती शिवपुरी में धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर होल्कर सेना शिवपुरी द्वारा एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी काली माता मंदिर से प्रारम्भ होकर मानस भवन पहुंचेगी।शिवपुरी होलकर सेना के जिला अध्यक्ष पंकज पाल ने बताया कि प्रतिवर्ष शिवपुरी में देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती होलकर सेना के तत्वाधान में पाल बघेल समाज द्वारा धूमधाम से मनाई जाती है। इस वर्ष भी होलकर सेना द्वारा माता अहिल्याबाई की भव्य शोभा यात्रा 31 मई को सुबह 10 से निकाली जाएगी जो काली माता मंदिर से प्रारम्भ होकर झांसी तिराहा, गुरुद्वारा चौक, माधव चौक, कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा होते हुए मानस भवन पहुंचेगी। होलकर सेना के पदाधिकारी शोभायात्रा को भव्य बनाने लिए गांव गांव एब शहर में लोगों से संपर्क कर शिवपुरी आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। होलकर सेना ने सभी समाज बन्धुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर देवी अहिल्याबाई होलकर की शोभायात्रा को सफल बनाने की अपील की है।
देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा को तोड़ा, पाल समाज में आक्रोश
शिवपुरी। जिले के खनियाधाना कस्बे में शुक्रवार सुबह दुर्गापुर पहाड़ी पर लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा खंडित पाई गई। यह प्रतिमा पाल समाज ने 16 अक्टूबर 2024 को स्थापित की थी। मूर्ति के चेहरे पर और हाथ में रखी भगवान शंकर की पिंडी को नुकसान पहुंचाया गया है। प्रतिमा के खंडित होने की खबर मिलते ही पाल समाज के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे।
समाज के लोगों ने कहा कि पूरे देश में 21 से 31 मई तक देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर खनियाधाना में जयंती से एक दिन पहले मूर्ति खंडित होना बेहद दुखद और समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। इस मामले में गांव मलावनी निवासी जगत सिंह पुत्र कैलाश बघेल उम्र 36 साल ने थाने में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह अपने साथियों के साथ सुबह 11:30 बजे जब प्रतिमा स्थल पर पहुंचे, तो देखा कि मां अहिल्याबाई की आंख, नाक और हाथ में रखी भगवान शंकर की पिंडी खंडित है। 29-30 मई की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रतिमा को तोड़ा है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने समाज को एफआईआर दर्ज किए जाने और जल्द नई प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद समाज के लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग रखने के बाद विरोध समाप्त किया।
No comments:
Post a Comment