---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, June 29, 2025

मारवाड़ी समाज के सुरेश अग्रवाल (अनुज होटल वाले) बने समाज अध्यक्ष



शिवपुरी
- मारवाड़ी अग्रवाल समाज शिवपुरी के द्वारा गत दिवस मारवाड़ी समाज के चुनाव की प्रक्रिया का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से चुनाव अधिकारी एडवोकेट विष्णु गोयल (बंगले वालो)के निर्देशन में चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें आगामी दो वर्षों के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया, यहां सर्वानुमति से समाजजनों के द्वारा मारबाड़ी समाज के अध्यक्ष के रूप में होटल अनुज पैलेस के संचालक व समाजसेवी सुरेश अग्रवाल को समाज अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही समाज की कार्यकारिणी में दायित्ववान पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष पद पर आनंद गोयल, तरुण अग्रवाल, सचिव दीपक गोयल, सह सचिव एडवोकेट जय गोयल, कोषाध्यक्ष अनिल गोयल नवनिर्वाचित घोषित किए गए। 

मारबाड़ी समाज के इस नवगठित कार्यकारिणी के मनोनयन पर उपस्थित समाजजनों के द्वारा माल्यार्पण करते हुए सर्वप्रथम घोषित कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात उपस्थित समाज बन्धुओं ने समाज को संगठित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मारबाड़ी समाज की इस नव निर्वाचित टीम को बधाई देने के लिए राधेश्याम गुप्ता, डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता, अमन गोयल, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, टिंकेश गर्ग, पूर्व अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राजेंद्र कुमार अग्रवाल एडवोकेट, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मारवाड़ी समाज, अनुज अग्रवाल, शैंकी अग्रवाल, एडवोकेट मनीष गोयल, उपेंद्र गर्ग एवं उपस्थित सभी मारवाड़ी समाज के मेंबरों ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी।

No comments: