---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, July 16, 2025

दबंगों ने पुलिस के साथ मिलकर आदिवासियों को बेदखल करने की रची साजिश


आदिवासियों ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार, 70 साल से आदिवासी कर रहे थे खेती, अब अचानक दबंग बने ज़मींदार

शिवपुरी। जिले में आदिवासियों की पुश्तैनी जमीनों पर सुनियोजित तरीके से कब्जा जमाने का षड्यंत्र अपने चरम पर है। पिछोर तहसील के ग्राम मुहार में रहने वाले आदिवासी परिवार, जो बीते सात दशकों से अपनी जमीन पर खेती कर रहे थे, आज बेदखली की दहलीज पर खड़े हैं। हैरानी की बात यह है कि यह सब कुछ खुलेआम पुलिस संरक्षण में दबंगों द्वारा किया जा रहा है, जबकि संबंधित राजस्व विभाग मूकदर्शक बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मुहार निवासी मंगू पुत्र मनका आदिवासी और उनके परिवारजनों के पास सर्वे नंबर 1861 की 4.40 हेक्टेयर जमीन है, जिस पर वे 70 वर्षों से लगातार खेती कर आजीविका चला रहे थे। उक्त जमीन के सभी दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं और कागज़ों में उनके पुरखों के नाम दर्ज हैं। बावजूद इसके, हाल ही में कंप्यूटर रिकॉर्ड में अचानक जमीन के खसरा-खतौनी सर्वे नंबर 1267, 1331 और 1333 के तहत यह ज़मीन गांव के रज्जनसिंह यादव, लक्ष्मी प्रजापति, रामकुमार शर्मा, उषादेवी यादव, राजकुमारी यादव और जयदेवी यादव के नाम दर्ज कर दी गई। जब मंगू आदिवासी और उनके परिजन अपनी जमीन पर बोनी करने पहुंचे, तो दबंगों ने उन्हें धमका कर रोक दिया और कहा कि अब यह ज़मीन अब उनके नाम है। 

पीड़ित जब संबंधित पटवारी के पास शिकायत लेकर पहुंचे, तो जवाब मिला- हम कुछ नहीं कर सकते। तहसील कार्यालय में भी उन्हें कोई सुनवाई नहीं मिली। प्रशासन की निष्क्रियता ने दबंगों को और अधिक बेलगाम बना दिया है। प्रार्थियों का आरोप है कि दबंगों के साथ स्थानीय पुलिस की मिलीभगत है। बार-बार आवेदन देने के बावजूद कोई कार्रवाही नहीं हुई, बल्कि अब पुलिस दबंगों के साथ आकर आदिवासियों को बेदखल करने की रणनीति में शामिल हो रही है।

No comments: