---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, July 15, 2025

वृक्षारोपण करने के साथ-साथ देखभाल की जिम्मेदारी भी लें : कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा


अखण्ड ब्राह्मण सेवा समिति ने किया पौधरोपण

शिवपुरी-अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष ने पौधरोपण सप्ताह पूरे देश में मनाया। शिवपुरी इकाई ने सभी वार्डों, तहसील, गांव में जो सदस्य जहां रहते हैं, सभी ने मिलजुल कर वृक्षारोपण किया तथा बड़े होने तक उनकी देखभाल करने का संकल्प भी लिया। पेड़ लगाकर उनकी अगर देखभाल न की जाए, तो लगाना और न लगाना बराबर है। इसलिए सभी सदस्यों ने अपने-अपने घरों के पास जहां देखभाल कर सकते हैं, पेड़ लगाए। 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि हर पेड़ फल  दे यह जरूरी नहीं, किसी की छाया भी बड़ा सुकून देती है। पेड़ लगाकर, हम फोटो खींचकर छोड़ देते हैं, वह सुरक्षित है या नहीं यह देखभाल नहीं करते हैं। इसलिए समिति के सदस्यों ने देखभाल करने की भी जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर, उद्यान, सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थान, पहाड़ी, निर्जन स्थान पर पेड़ लगाना चाहिए जो घर के पास हो, जिससे अच्छी तरह से देखभाल की जा सके। पीपल, नीम, जामुन, बरगद, अमरूद, सीशम, सागौन आदि के पेड़ लाना चाहिए। अध्यक्ष ने पीपल वृक्ष के बारे में बताया कि यह देव वृक्ष है, जिसमें 33 कोटि देवताओं का वास रहता है। पीपल का वृक्ष 24 घंटे ऑक्सीजन देता है इसलिए इसे जीवन रक्षक भी कहा जाता है। 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा, पंडित आयुष त्रिपाठी, श्रीमती प्रभा शर्मा, महिला अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा त्रिपाठी, श्रीमती अंजना दीक्षित, उपाध्यक्ष पंडित हरिवंश त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष पंडित नर हरि प्रसाद अवस्थी, सलाहकार पंडित कैलाश नारायण मुद्गल, संभागीय सचिव पंडित बालमुकुंद पुरोहित, एडवोकेट वरुण शर्मा, महासचिव दिनेश चंद्र शर्मा, सचिव संजय शर्मा उपस्थित रहे।

No comments: