राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर डीन डॉक्टर डी.परमहंस के मार्गदर्शन, ऑर्गन डोनेशन कोऑर्डिनेटर डॉक्टर सौरभ चौहान के नेतृत्व में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीते रोज आयोजित इस कार्यक्रम में एमबीबीएस छात्र-छात्राओं द्वारा क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर प्रजेंटेशन के माध्यम से अंगदान के महत्व पर जागरूकता फैलाई गई। पोस्टर प्रजेंटेशन प्रतियोगिता में विजयी हुए प्रतिभागियों को प्रस्सति पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया।कार्यक्रम में एनोटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. ईला गुजारिया , अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. अनंत राखोन्डे सहा. पीआरओ राहुल अष्ठाना सहित कॉलेज के समस्त वरिष्ठ सीनीयर, जूनियर डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ एमबीबीएस छात्र - छात्राऐं उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डीन डॉक्टर डी.परमहंस ने समाज में अंगदान के प्रति जागरूकता पर विशेष बल दिया। अंगदान से जुड़े कानूनों और प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने नोटो जैसे संगठनों की भूमिका के बारे में भी बताया। साथ ही भारत और विश्व में अंगदान की स्थिति के बारे में विस्तृत जागरूक किया। इसी के साथ कार्यक्रम मे पधारे अपने अंगदान की घोषणा करने वाले अशोक अग्रवाल को धन्यवाद दिया। और उनके इस निर्णय को सराहनीय कार्य बताया। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय ने इस आयोजन के माध्यम से साबित किया कि वह चिकित्सकीय शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में भी अग्रणी है।
कार्यक्रम के दौरान कोऑर्डिनेटर डॉक्टर सौरभ चौहान ने विश्व अंगदान का उद्देश्य अंगदान को लेकर जागरूक करना हैं।अंगदान का अर्थ है अपना अंग या अंग का कोई भाग किसी ऐसे व्यक्ति को देना जिसे जीने के लिए उसकी ज़रूरत है। अंग प्रत्यारोपण एक शल्य प्रक्रिया है जिसमें आपके शरीर से अंग निकालकर उसे ज़रूरतमंद व्यक्ति में स्थापित किया जाता है। यह आपके मरने के बाद भी हो सकता है, अगर आपने जीवित रहते हुए इसके लिए सहमति दी हो। लेकिन कभी-कभी, आप जीवित रहते हुए भी अंगदाता बन सकते हैं। इसके साथ ही एमबीबीएस छात्र-छात्राओं और स्टाफ को अंगदान की शपथ भी दिलाई गई।


No comments:
Post a Comment