शिवपुरी-म.प्र. कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव मनीषा शिरढोणकर ने आज शिवपुरी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि युवा नेतृत्व के सहारे वर्ष 2018 में कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनेगी और उसका नेतृत्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा हैं। जिससे गरीब, अमीर, नौजवान सभी त्रस्त हैं सभी लोगों ने मन बना लिया हैं कि वर्ष 2018 में परिवर्तन जरूरी हैं। भाजपा में सीनियरों को पीछे छोड़ देती हैं लेकिन कांग्रेस सीनियरों का सम्मान करती हैं और इसी का परिणाम हैं की कमलनाथ जी को कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष बनया गया हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन में हम कांग्रेस को एक जुट इसी सफलता को प्राप्त करेंगे और सांसद सिंधिया का जो प्रदेश में दौरा चल रहा हैं और सिंधिया जी की जो सभायें हो रही हैं उनमें जो जनसैलाब उमड़ रहा हैं उससे ऐसा लग रहा हैं कि अब युवा परिवर्तन की बाट जोहरहा हैं। वहीं प्रदेश जो महिलाओं के साथ जिस प्रकार अन्याय-अत्याचार हो रहे हैं जिससे नारी शक्ति में भी भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त हैं। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी विगत साढे चार वर्ष कांग्रेस द्वारा पूर्व में तैयार की गई योजनाओं के फीता काटने एवं विदेश यात्रा में व्यस्त हैं और मन की बात करने की कहते हैं लेकिन वह जनता की दिल की बात नहीं सुनते हैं। वहीं प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमेरिका से अच्छी सड़कें मध्य प्रदेश की बताते हैं लेकिन इन गड्डों के कारण लगातार जो मौतें हो रही हैं उनमें हमारा मध्य प्रदेश तीसरे नम्बर पर हैं इसके लिए जिम्मेदार कौन हैं? वहीं पत्रकारों ने शहर विकास की बात कहीं तो उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार हैं वह विकास में बाधक बनी हुई हैं जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी तो शिवपुरी में विकास की मुख्य धारा से जुड़ जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि विकास के मामले में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के क्षेत्र विकास के मामले अनवरत रूप से बढ़ रहा हैं। इस अवसर पर उन्हानें कहा कि शिवपुरी से काफी समय से जुड़ी हुई हूं और लगातार 11 वर्ष से में शिवपुरी के गणेश सांस्कृतिक मुख्य समारोह में शामिल होकर शिवपुरी के नागरिकों का आशीर्वाद लेती रही हूं। इतना ही नहीं सांसद सिंधिया ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव में भी मुझे कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा शिवपुरी के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी गई थी। जिसको मैने भलीभांति पूरा निर्वहन किया। मुझे कांग्रेस संगठन द्वारा गुना का प्रभारी नियुक्ति किया गया हैं तभी से में लगातार गुना के दौरे करके शिवपुरी-गुना संसदीय सीट पर लगातार काम करने में लगी हुई हूं।
Wednesday, September 26, 2018
वर्ष 2018 में प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार: मनीषा शिरढोणकर
About Raju Yadav
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment